सूजागंज में व्यवसायी के घर लाखों की चोरी
सूजागंज में व्यवसायी के घर लाखों की चोरी -दुर्गा पूजा में पीरपैंती स्थित अपने पुश्तैनी घर गये थे कृपानिधान खेतान-चोरों ने मेन गेट व घर के दरवाजे में लगे ताला व इंटरलॉक तोड़ा- सोने और हीरे के आभूषण के साथ ही 50 हजार नकदी ले गये चोर – शहर में वोल्टास एसी का शोरूम है […]
सूजागंज में व्यवसायी के घर लाखों की चोरी -दुर्गा पूजा में पीरपैंती स्थित अपने पुश्तैनी घर गये थे कृपानिधान खेतान-चोरों ने मेन गेट व घर के दरवाजे में लगे ताला व इंटरलॉक तोड़ा- सोने और हीरे के आभूषण के साथ ही 50 हजार नकदी ले गये चोर – शहर में वोल्टास एसी का शोरूम है कृपानिधान का फोटो सुधाकर सर के व्हाट्स एप पर वरीय संवाददाता,भागलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सूजागंज के देवी प्रसाद ढनढनिया लेन में रहने वाले व्यवसायी कृपानिधान खेतान के घर चोरी हुई. चोर घर से सोने और हीरे के आभूषण के साथ ही 50 हजार नकदी उड़ा ले गये. चोरी की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज करायी गयी है. कृपानिधान खेतान का शहर में वोल्टास एसी का शोरूम है. बड़े ताले व इंटरलॉक भी तोड़ा कृपानिधान खेतान ने बताया कि दुर्गा पूजा में वह परिवार के सदस्यों के साथ पीरपैंती स्थित अपने पुश्तैनी घर गये थे. शनिवार की शाम लौटे, तो देखा कि मेन गेट के साथ ही घर में रखे बक्से और अलमीरा का भी ताला टूटा है. उन्होंने बताया कि घर के मेन गेट में लगे बड़े ताले के साथ ही चोरों ने घर के दरवाजे में लगे दूसरे बड़े ताले को भी तोड़ डाला. इतने की हुई चोरी कृपानिधान खेतान के घर से सोने की चार चूड़ी, सोने के दो चेन, सोने की दो अंगूठी, हीरे की कान की बाली के अलावा 50 हजार नकद चोर उड़ा ले गये. कुछ और भी छोटे सामान चोर ले गये हैं. चोरी हुए सामान की कीमत लगभग पांच लाख बतायी गयी है.