जगधात्री पूजा की हुई कठाम पूजा
जगधात्री पूजा की हुई कठाम पूजासंवाददाता,भागलपुरमानिक सरकार घाट रोड स्थित शरत चंद्र के ननिहाल गांगुली बाड़ी में रविवार को मां जगधात्री की पूजा के लिए कठाम पूजा हुई. जागधात्री पूजा 20 नवंबर को होगी. प्रतिमा का निर्माण शुरू हो चुका है. यह पूजा अक्षय नवमी तिथि को होती है. मौके पर उज्जवल गांगुली, शांतनु गांगुली, […]
जगधात्री पूजा की हुई कठाम पूजासंवाददाता,भागलपुरमानिक सरकार घाट रोड स्थित शरत चंद्र के ननिहाल गांगुली बाड़ी में रविवार को मां जगधात्री की पूजा के लिए कठाम पूजा हुई. जागधात्री पूजा 20 नवंबर को होगी. प्रतिमा का निर्माण शुरू हो चुका है. यह पूजा अक्षय नवमी तिथि को होती है. मौके पर उज्जवल गांगुली, शांतनु गांगुली, अपर्णा गांगुली, माला गांगुली, रिमी, तरूण घोष आदि उपस्थित थे.