विजया दशमी मिलन समारोह
विजया दशमी मिलन समारोहसंवाददाता,भागलपुरआर्य समाज मंदिर, दीपनगर में रविवार को विजया दशमी मिलन समारोह हुआ. बिहार राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा से पधारे पर्यवेक्षक मनोज कुमार आर्य ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के कृतित्व पर प्रकाश डाला. मौके पर कृष्णानंद गुप्त, उमाशंकर सिंह, प्रकाश चंद्र गुप्ता, संजय भागलपुरी, मुकेश शर्मा, राम दुलारी आर्या, उमाकांत झा, दयाशंकर त्रिवेदी, […]
विजया दशमी मिलन समारोहसंवाददाता,भागलपुरआर्य समाज मंदिर, दीपनगर में रविवार को विजया दशमी मिलन समारोह हुआ. बिहार राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा से पधारे पर्यवेक्षक मनोज कुमार आर्य ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के कृतित्व पर प्रकाश डाला. मौके पर कृष्णानंद गुप्त, उमाशंकर सिंह, प्रकाश चंद्र गुप्ता, संजय भागलपुरी, मुकेश शर्मा, राम दुलारी आर्या, उमाकांत झा, दयाशंकर त्रिवेदी, रतन आर्य, गुलाबी रजक, कैलाश राय, डॉ अमित सिंह आदि उपस्थित थे. गंगा सदन में भी विजया दशमी मिलन गोष्ठी हुई. मौके पर डॉ जयंत जलद, मो साबिर, मो अरशद, लीला गुप्ता, गोविंद सिंह, ज्वाला अंगार, ब्रजभूषण शर्मा आदि उपस्थित थे.