तैयार रहें, लैंग्वेज लैब में शुरू होगा एडमिशन

तैयार रहें, लैंग्वेज लैब में शुरू होगा एडमिशनटीएनबी कॉलेज :- 11वीं के छात्रों को भी मिलेगा लैब में पढ़ाई करने का मौका-नवंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी नामांकन प्रक्रियाफोटो : टीएनबी कॉलेज कीवरीय संवाददाता, भागलपुरटीएनबी कॉलेज के लैंग्वेज लैब में नामांकन के लिए तैयार रहिए. नवंबर के अंतिम सप्ताह में नामांकन प्रक्रिया शुरू होनेवाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 6:46 PM

तैयार रहें, लैंग्वेज लैब में शुरू होगा एडमिशनटीएनबी कॉलेज :- 11वीं के छात्रों को भी मिलेगा लैब में पढ़ाई करने का मौका-नवंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी नामांकन प्रक्रियाफोटो : टीएनबी कॉलेज कीवरीय संवाददाता, भागलपुरटीएनबी कॉलेज के लैंग्वेज लैब में नामांकन के लिए तैयार रहिए. नवंबर के अंतिम सप्ताह में नामांकन प्रक्रिया शुरू होनेवाली है. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने नामांकन लेने की अनुमति सोमवार को प्रदान कर दी. इसके साथ-साथ विश्वविद्यालय ने लैंग्वेज लैब में 14 प्रकार के कोर्स शुरू करने की अनुमति दी है, जिसे एकेडमिक काउंसिल की सहमति पहले ही मिल चुकी थी. दूसरी ओर कॉलेज प्रशासन ने लाइब्रेरी स्थित लैंग्वेज लैब में जो भी कमियां हैं, उसे दूर करने के लिए कार्य शुरू करने का निर्णय लिया है. ये सीख पायेंगे छात्रपढ़ाये जानेवाले कोर्स से छात्र कॉल सेंटर में बोलने के तरीके, उत्कृष्ट तरीके से इंगलिश बोलने, अंगरेजी शब्दों का उच्चारण ठीक करने, लिखने के बेहतर तरीके आदि से अवगत हो सकेंगे.इन कोर्स की होगी पढ़ाईप्री बेसिक कम्यूनिकेटिव इंगलिश, कम्यूनिकेटिव इंगलिश लेवल वन, कम्यूनिकेटिव इंगलिश लेवल टू, इलेवंथ स्टैडर कम्यूनिकेटिव इंगलिश, कम्यूनिकेटिव इंगलिश फॉर प्रोफेशनल्स, कॉल सेंटर लेवल वन, कॉल सेंटर लेवल टू, ग्रामर वर्क बुक फॉर प्रैक्टिस, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, ग्रुप डिस्कशन एंड पर्सनल इंटरव्यू, राइटिंग स्किल जेनरल, परफेक्ट प्रोनाउंसिएशन, बिजनेस कम्यूनिकेशन, इंटरनेशनल इंगलिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम.अन्य कॉलेजों के छात्रों को भी मिलेगा मौकाटीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा ने बताया कि कॉलेज के विद्यार्थियों को लैंग्वेज लैब में नामांकन के लिए पहले मौका दिया जायेगा. इसके बाद सीट खाली रह जाने की स्थिति में टीएनबी लॉ कॉलेज, एसएम कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज के अलावा टीएमबीयू के अन्य कॉलेजों व पीजी विभागों के छात्र-छात्राओं को भी मौका दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version