इस महीने हुई छिनतई की घटनाओं में पुलिस का हाथ अभी तक खाली

इस महीने हुई छिनतई की घटनाओं में पुलिस का हाथ अभी तक खाली13 से 17 अक्तूबर तक छिनतई की चार घटनाएं हुई थीं चार घटनाओं में तीन लाख 55 हजार की हुई थी छिनतई कोढ़ा गिरोह का नाम सामने आया था वरीय संवाददाता, भागलपुर12 अक्तूबर को चुनाव खत्म होने के बाद 13 से 17 अक्तूबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 7:18 PM

इस महीने हुई छिनतई की घटनाओं में पुलिस का हाथ अभी तक खाली13 से 17 अक्तूबर तक छिनतई की चार घटनाएं हुई थीं चार घटनाओं में तीन लाख 55 हजार की हुई थी छिनतई कोढ़ा गिरोह का नाम सामने आया था वरीय संवाददाता, भागलपुर12 अक्तूबर को चुनाव खत्म होने के बाद 13 से 17 अक्तूबर के बीच छिनतई की चार घटनाएं हुई थीं. तिलकामांझी, आदमपुर, मधुसूदनपुर और सबौर थाना क्षेत्रों में हुई इन छिनतई की चार घटनाओं में लोगों से कुल तीन लाख 55 हजार रुपये छीन लिये गये थे. इन मामलों में अभी तक पुलिस का हाथ खाली है. किसी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पायी है. इन घटनाओं के पीछे कोढ़ा गिरोह का नाम सामने आया था. पुलिस की एक टीम कटिहार भी भेजी गयी पर पुलिस को सफलता नहीं मिल पायी है. क्या थी घटनाएं 13 अक्तूबर अपराधियों ने मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के पुरानी सराय में बंधन बैंक के कर्मचारी से दिनदहाड़े 25 हजार रुपये लूट लिये थे. बैंक कर्मचारी साइकिल से था जबकि छिनतई करने वाले पैदल चल रहे थे.वर्तमान स्थिति – किसी की पहचान नहीं और किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया. 15 अक्तूबर कचहरी चौक के पास पंचायत सचिव से दोपहर लगभग डेढ़ बजे अपराधियों ने दो लाख रुपये छीन लिये. अपराधी बाइक पर सवार थे. वर्तमान स्थिति – अपराधी की न तो पहचान हुई न ही गिरफ्तारी 16 अक्तूबर शहीद चौक के पास स्थित मंदिर में पूजा करने गये एक बुजुर्ग व्यक्ति से अपराधी ने एक लाख रुपये छीन लिये. बुजुर्ग ने कुछ ही देर पहले घंटाघर के इलाहाबाद बैंक से पैसे निकाले थे. अपराधी बाइक से भाग निकले. वर्तमान स्थिति – अपराधी का पता नहीं चल पाया है. 17 अक्तूबर सबौर में बैंक ऑफ इंडिया के पास युवक से तीस हजार की छिनतई हुई. युवक को बैंक के गेट के सामने एक ने युवक को पकड़ा और दूसरे ने उसकी जेब से निकाल लिया. अपराधी बाइक से भाग निकले.वर्तमान स्थिति – छिनतई करने वालों को सुराग नहीं मिल पाया. वर्जनछिनतई की घटनाओं में शामिल अपराधियों की पहचान और उन्हें पकड़ने लिए वरीय अधिकारी के नेतृत्व में टीम बनायी गयी है. उस पर काम हो रहा है. कोशिश जारी है. अपराधी पकड़ में जरूर आयेंगे.विवेक कुमार, एसएसपी भागलपुर

Next Article

Exit mobile version