दुग्ध उत्पादकों की बैठक में बीएमसी संचालक बदलने का प्रस्ताव पारित

पीरपैंती: प्रखंड के दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के अध्यक्षों व सचिवों की एक बैठक सोमवार को सुंदरपुर स्थित हीरा गेस्ट हाउस में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने कहा कि स्थानीय बीएमसी संचालक की मनमानी से दुग्ध उत्पादकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. वैट व एसएनपी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 7:50 PM

पीरपैंती: प्रखंड के दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के अध्यक्षों व सचिवों की एक बैठक सोमवार को सुंदरपुर स्थित हीरा गेस्ट हाउस में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने कहा कि स्थानीय बीएमसी संचालक की मनमानी से दुग्ध उत्पादकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. वैट व एसएनपी में दो से तीन फीसदी की कटौती की जा रही है. शिकायत करने पर भी इसमें सुधार नहीं किया जा रहा है.

सचिव याेगेश यादव ने कहा कि पीरपैंती प्रखंड में करीब 50 सहयोग समिति कार्यरत है, जबकि यहां का संचालन बाहरी व्यक्ति कर रहा है. उसे यहां के लोगों के आर्थिक नुकसान से कोई लेना-देना नहीं है. कोषाध्यक्ष मुरारी राय ने कहा कि संचालक के बदलने की मांग करने पर विभागीय अधिकारियों द्वारा दुग्ध संग्रहण तथा दूध की गाड़ी बंद करने की धमकी दी जाती है. बैठक के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश गुप्ता को समिति की ओर से चार सूत्री मांग पत्र दिया गया.

बीडीओ ने स्थिति का आकलन कर सुधार करने का भरोसा दिया तथा वरीय पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी. मौके पर भिखारी यादव, शंकर यादव, राजमोहन यादव, अनूप कुमार तिवारी, मनोज मिश्र, रजनीश पांडे, अजय गोस्वामी सहित करीब 30 दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के पदाधिकारी मौजूद थे. फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब माणिकपुर सवैया कोफोटो भी है.प्रतिनिधि, पीरपैंती प्रखंड के सरकंडा गांव में झंडा मेला के अवसर पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के खिताब पर माणिकपुर सवैया की टीम ने कब्जा जमाया. सोमवार को खेले गये संघर्षपूर्ण फाइनल में विजेता टीम ने बिलैया टोला ईआवा को 1-0 से पराजित किया. प्रतियोगिता का आयोजन एसटीवाइसी कटहल टोला द्वारा किया गया था. परंपरा के अनुसार आयोजन समिति के सुनील टुडू, नारायण मरांडी, सुजन मरांडी, राजकुमार साव, मुख्तार अंसारी ने विजेता टीम को 25 किलो का खस्सी, उप विजेता टीम को 15 किलो का खस्सी तथा दोनों सेमीफाइनलिस्ट मलवी भगैया की टीम को 10 किलो तथा देविया बुआरी की टीम को सात किलो का खस्सी उपहार में दिया.

Next Article

Exit mobile version