इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे मेंटर

इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे मेंटरभागलपुर. केंद्र सरकार द्वारा प्रतिनियुक्त मेंटर प्रो जय प्रकाश सोमवार को इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे. केंद्र सरकार व वर्ल्ड बैंक की ओर से तकनीकी गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम लागू कराने की जिम्मेवारी प्रो प्रकाश को सरकार ने सौंपी है. प्रो प्रकाश का कॉलेज के प्राचार्य डॉ निर्मल कुमार ने स्वागत किया. वे जीएलए यूनिवर्सिटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 10:15 PM

इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे मेंटरभागलपुर. केंद्र सरकार द्वारा प्रतिनियुक्त मेंटर प्रो जय प्रकाश सोमवार को इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे. केंद्र सरकार व वर्ल्ड बैंक की ओर से तकनीकी गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम लागू कराने की जिम्मेवारी प्रो प्रकाश को सरकार ने सौंपी है. प्रो प्रकाश का कॉलेज के प्राचार्य डॉ निर्मल कुमार ने स्वागत किया. वे जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा के कुलपति पद पर रह चुके हैं. कॉलेज में आयोजित व्याख्यान में प्रो प्रकाश ने कहा कि तकनीकी गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम लागू करने के लिए शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं के समर्पित होने की जरूरत है. समाज के लोगों की भी मदद लेनी होगी. सभी कर्मियों को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है. प्राचार्य द्वारा शिक्षक व कर्मचारियों की कमी की समस्या बताने पर प्रो प्रकाश ने कहा कि अतिरिक्त शिक्षकों को रखना जरूरी होगा.

Next Article

Exit mobile version