स्वच्छ बनाने से पहले लोगों की बदलनी होगी मानसिकता

स्वच्छ बनाने से पहले लोगों की बदलनी होगी मानसिकता-जिले को स्वच्छ बनाने का प्रशिक्षण शुरूसंवाददाता, भागलपुरसमुदाय संचारित संपूर्ण स्वच्छता विषय पर जिला जल एवं स्वच्छता समिति, भागलपुर की ओर से सोमवार को पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन जिला जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष सह जिला पदाधिकारी आदेश तितरमारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 11:36 PM

स्वच्छ बनाने से पहले लोगों की बदलनी होगी मानसिकता-जिले को स्वच्छ बनाने का प्रशिक्षण शुरूसंवाददाता, भागलपुरसमुदाय संचारित संपूर्ण स्वच्छता विषय पर जिला जल एवं स्वच्छता समिति, भागलपुर की ओर से सोमवार को पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन जिला जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष सह जिला पदाधिकारी आदेश तितरमारे ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने जिले को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य योजना निर्माण का निर्देश दिया. इसमें भागलपुर जिला के नाथनगर प्रखंड के गोसाइदासपुर पंचायत एवं सुलतानगंज प्रखंड के तिलकपुर पंचायत, जो गंगा किनारे अवस्थित है, जिसे प्राथमिकता के तौर पर स्वच्छ बनाने का निर्णय लिया गया. सभी संबंधित लाइन विभाग के पदाधिकारियों को जोड़ने को कहा. इसमें शिक्षा, आइसीडीएस, हेल्थ आदि शामिल हैं. इसके लिए 30 अक्तूबर को संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को जागरूकता के लिए आमंत्रित करने का निर्देश दिया. कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक विनोद कुमार ने किया. इस मौके पर विभाग के कार्यपालक अभियंता विशुन उराव, युनीसेफ प्रवीण मोरे, बिहार राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के आशीष कुमार, प्रशिक्षक विजेंद्र कुमार अन्य प्रतिभागी उपस्थित थे. प्रशिक्षण में चार जिलों बांका, भागलपुर, मुंगेर व जमुई के जिला समन्वयक, प्रखंड समन्वयक एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version