संशोधित : रात के ढाई बजे पुलिस को देख भाग रहे थे, पकड़े गये
संशोधित : रात के ढाई बजे पुलिस को देख भाग रहे थे, पकड़े गये भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के रामसर चौक के पास रविवार की देर रात लगभग ढाई बजे पुलिस की गश्ती टीम ने दो लड़कों को फोन पर किसी से बात करते हुए देखा. पुलिस को संदेह हुआ कि वे किसी घटना […]
संशोधित : रात के ढाई बजे पुलिस को देख भाग रहे थे, पकड़े गये भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के रामसर चौक के पास रविवार की देर रात लगभग ढाई बजे पुलिस की गश्ती टीम ने दो लड़कों को फोन पर किसी से बात करते हुए देखा. पुलिस को संदेह हुआ कि वे किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. पुलिस उन लड़कों से पूछताछ के लिए आगे बढ़ी तो वे भागने लगे. पुलिस ने उन दोनों को दौड़ कर पकड़ लिया. दोनों से पूछताछ की गयी और दोनों को सोमवार को जेल भेज दिया गया. पकड़े गये लड़कों में एक मो शुरू मोजाहिदपुर का है जबकि दूसरा मो बंटी नाथनगर थाना के कबीरपुर का है.