निगम पार्क को सुरक्षित नहीं कर पा रहा
निगम पार्क को सुरक्षित नहीं कर पा रहा संवाददाता भागलपुर : वार्ड 20 में पड़ने वाले लाजपत पार्क की बदहाली पर वार्ड की पार्षद उषा देवी नेे कहा कि पार्क को सुरक्षित रखने के लिए नगर आयुक्त को बार-बार कहा गया,लेकिन अभी तक इस पर पहल नहीं किया गया़ इस पार्क से आने वाले आय […]
निगम पार्क को सुरक्षित नहीं कर पा रहा संवाददाता भागलपुर : वार्ड 20 में पड़ने वाले लाजपत पार्क की बदहाली पर वार्ड की पार्षद उषा देवी नेे कहा कि पार्क को सुरक्षित रखने के लिए नगर आयुक्त को बार-बार कहा गया,लेकिन अभी तक इस पर पहल नहीं किया गया़ इस पार्क से आने वाले आय के एक हिस्से को भी पार्क के रख-रखाव पर खर्च किया जाये तो यह स्थिति नहीं रहेगी़ उन्होंने कहा कि निगम को इस पर तुरंत पहल करना चाहिए़ वहीं समाजसेवी गोपाल शर्मा ने कहा कि पार्क की बदहाली को लेकर निगम कम जिम्मेवार नहीं है़ निगम को पार्क की देखरेख स्थायी रूप से पहल करनी चाहिए़ निगम रख-रखाव की करेगा व्यवस्था पुल घाट की बदहाली को लेकर डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि पुल घाट के सौंदर्यीकरण का रख-रखाव निगम द्वारा होगी़ जो व्यवस्था चौपट हो गयी है उसे दुरुस्त किया जायेगा़ लाजपत पार्क की बदहाली को लेकर योजना शाखा प्रभारी से बात हुई़ पार्क का सौंदर्यीकरण किया जायेगा़