पचगछिया की स्थिति को लेकर प्रशासन सतर्क रसरस
पचगछिया की स्थिति को लेकर प्रशासन सतर्क रसरस – पूरे दिन पचगछिया में अधिकारी ने की गश्ती – फोटो है गोपालपुर. गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया गांव में दो पक्षों के बीच हुई झड़प के बाद तनावपूर्ण शांति बनी हुई है.थानाध्यक्ष सुदीन राम, सीओ अनिल कुमार पुलिस बल के साथ लगातर कैंप कर स्थिति पर […]
पचगछिया की स्थिति को लेकर प्रशासन सतर्क रसरस – पूरे दिन पचगछिया में अधिकारी ने की गश्ती – फोटो है गोपालपुर. गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया गांव में दो पक्षों के बीच हुई झड़प के बाद तनावपूर्ण शांति बनी हुई है.थानाध्यक्ष सुदीन राम, सीओ अनिल कुमार पुलिस बल के साथ लगातर कैंप कर स्थिति पर निगरानी करने में लगे रहे है. एसपी के पहल पर गठित शांति समिति की बैठक में सदस्यों ने मामले को शांतिपूर्ण तरिके से समाधाान करने की अपील की. मोहर्रम के गोल के दौरान पचगछिया में आपत्ति जनक नारे लगाने के बाद हुए विवाद से रविवार को दो पक्ष आमने सामने हो गये थे. तत्काल विवाद को समाप्त करने के लिए नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा ने पहल करते हुए शांति समिति का गठन किया था. सोमवार को देरशाम नवगछिया एसडीओ ई अखिलेश कुमार, सर्किल इन्सपैक्टर जगतानंद ठाकुर आदि पदाधिकारियों ने पचगछिया गांव का मुआवना कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया व मौजूद थानाध्यक्ष सुदीन राम को कई आवश्यक निर्देश दिये.- शांति समिति की हुई बैठक एसपी के निर्देश पर दोनों पक्ष के लोग गठित टीमों के साथ बैठक कर हुए विवाद को लेकर निपटारे हेतु आपस में भाई चारे व सामंजस्य बनाने के लिये निर्णय लिया. एसपी पंकज सिन्हा ने बताया कि तत्काल वहां स्थिति नियंत्रण है.अध्यात्म बोद्ध महोत्वसव का आयोजन गोपालपुर. गोपालपुर प्रखंड तिनटंगा करारी गांव के सदगुरू कबीर आश्रम में सत्संग सदग्यान यज्ञ का आयोजन किया गया है. कबीर दास जी के परम्परा स्व मौनी बाबा के महानिर्वाण की 11वीं पूण्यतिथि के मौके पर दो दिवसीय सत्संग किर्तन सत्संग का आयोजन किया गया है. आचार्य श्री धर्मस्वरूप साहेब श्री अभयसाहेब एवं हीरा मन साहेब जी के द्वारा सत्संग की गंगा बहाई जायेगी. यह जानकारी ब्रहमचारी रामदास जी एवं श्यामदास जी जानकारी दी.