बैंक के पास फोन से बतिया रहे थे, पकड़े गये
बैंक के पास फोन से बतिया रहे थे, पकड़े गये भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास बाइक लगाकर फोन से बात करते पकड़े गये सजौर के संदीप कुमार झा से पुलिस ने लगभग आठ घंटे पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि संदीप के पास ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के […]
बैंक के पास फोन से बतिया रहे थे, पकड़े गये भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास बाइक लगाकर फोन से बात करते पकड़े गये सजौर के संदीप कुमार झा से पुलिस ने लगभग आठ घंटे पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि संदीप के पास ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के कागजात भी नहीं थे. उससे 2100 रुपये फाइन भी वसूला गया. वह अपने पापा की बाइक से वहां चला आया था. बैंकों के पास हुई घटनाओं को देखते हुए पुलिस बैंक के आस-पास विशेष चौकसी बरत रही है.