रसगुल्ला नहीं दिया, तो जम कर पीटा-12 नंबर गुमटी की घटना-देर रात तक चलती रही मेल-मिलाप के लिए समाज की बैठकफोटो :वरीय संवाददाता, भागलपुरभीखनपुर के 12 नंबर गुमटी स्थित मिठाई दुकानदार पर सोमवार शाम कई लोगों ने मिल कर हमला कर दिया. दुकानदार की जम कर पिटाई कर दी. वजह केवल यह थी कि एक युवक ने दुकानदार मनोज साह उर्फ मुन्ना से रसगुल्ला मांगा था और दुकानदार ने दुकान में रसगुल्ला नहीं होने की बात कही थी. मारपीट के बाद युवक के मुहल्ले में समाज के लोगों की बैठक होने लगी. 12 नंबर गुमटी पर भी काफी लोग जमा हो गये. पुलिस पहुंची और फिर यह तय हुआ कि दोनों समाज के लोग एक जगह बैठते हैं. इशाकचक स्थित उर्दू मध्य विद्यालय परिसर में दोनों समाज के लोग पुलिस की मौजूदगी में बैठे और देर रात तक मेल-मिलाप की बात चलती रही.मिठाई दुकान के एक स्टाफ ने बताया कि एक युवक शाम करीब साढ़े सात बजे दुकान पर आया और रसगुल्ला देने को कहा. मनोज ने उससे कहा कि रसगुल्ला नहीं है. इसके बाद युवक ने टिकरी हाथ में उठा कर चेक करने लगा. दुकानदार ने उसे मिठाई में हाथ लगाने से मना किया. इस पर युवक भड़क गया और यह कहते हुए चला गया कि लौट कर आते हैं और तुमको दिखाते हैं. तुमको उठा लेंगे कहते हुए धमकी भी दी. इसके बाद युवक 25-30 की संख्या में लोगों को लेकर आया और मनोज को पीटने लगा. इस घटना में मनोज चोटिल हो गये. मारपीट में बीच बचाव कर रहा युवक तीन नंबर गुमटी निवासी सौरभ भी घायल हो गया.
रसगुल्ला नहीं दिया, तो जम कर पीटा
रसगुल्ला नहीं दिया, तो जम कर पीटा-12 नंबर गुमटी की घटना-देर रात तक चलती रही मेल-मिलाप के लिए समाज की बैठकफोटो :वरीय संवाददाता, भागलपुरभीखनपुर के 12 नंबर गुमटी स्थित मिठाई दुकानदार पर सोमवार शाम कई लोगों ने मिल कर हमला कर दिया. दुकानदार की जम कर पिटाई कर दी. वजह केवल यह थी कि एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement