तीन होटलों में छापा, आइकार्ड की जांच
तीन होटलों में छापा, आइकार्ड की जांचफोटो :-थमायी नोटिस, बिना आइकार्ड किसी को न ठहराने की ताकीदवरीय संवाददाता, भागलपुरसोमवार देर रात होटलों में कोतवाली पुलिस ने छापामारी की. सभी होटल के प्रबंधक को इस बात की कोतवाली इंस्पेक्टर उमा शंकर प्रसाद सिंह ने ताकीद की कि बिना आइ कार्ड किसी को न ठहरायें. इसके लिए […]
तीन होटलों में छापा, आइकार्ड की जांचफोटो :-थमायी नोटिस, बिना आइकार्ड किसी को न ठहराने की ताकीदवरीय संवाददाता, भागलपुरसोमवार देर रात होटलों में कोतवाली पुलिस ने छापामारी की. सभी होटल के प्रबंधक को इस बात की कोतवाली इंस्पेक्टर उमा शंकर प्रसाद सिंह ने ताकीद की कि बिना आइ कार्ड किसी को न ठहरायें. इसके लिए होटल प्रबंधकों को नोटिस भी थमायी. छापामारी स्टेशन चौक के समाप होटल गेलार्ड, होटल निर्मला और होटल लक्ष्मण निवास में की गयी. इंस्पेक्टर ने बताया कि किसी भी होटल में कोई गड़बड़ी नहीं पायी गयी. लेकिन होटल संचालकों को कहा गया है कि होटल में ठहरनेवाले के आइकार्ड की फोटोकॉपी अपने पास जरूर रखें.