बिहार कृषि वश्विवद्यिालय के प्रोफेसर को डेंगू
बिहार कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को डेंगू संवाददाता, भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल के डेंगू वार्ड में मंगलवार को चार नये मरीज भरती हुए हैं. भरती होनेवालों में बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मिट्टी विभाग के प्रोफेसर घनश्याम सिंह भी शामिल हैं. घनश्याम सिंह दशहरा की छुट्टी में पैतृक घर आगरा गये थे. उनकी पत्नी ने […]
बिहार कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को डेंगू संवाददाता, भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल के डेंगू वार्ड में मंगलवार को चार नये मरीज भरती हुए हैं. भरती होनेवालों में बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मिट्टी विभाग के प्रोफेसर घनश्याम सिंह भी शामिल हैं. घनश्याम सिंह दशहरा की छुट्टी में पैतृक घर आगरा गये थे. उनकी पत्नी ने बताया कि चार दिन पहले बुखार हुआ था. स्थानीय डॉक्टर को दिखाया था. रेल यात्रा के बाद तबीयत ज्यादा खराब हो गयी. दो दिनों से खाना नहीं खा पा रहे हैं. प्लेटलेट्स भी एक लाख से नीचे हो गया है. वैसे स्थिति सामान्य है. मंगलवार को डेंगू वार्ड में 15 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं मंगलवार को 6 डेंगू मरीजों को डिस्चार्ज किया गया और एक लामा हो गया. अबतक डेंगू वार्ड में भरती मरीजों की संख्या 321 हो गयी है.