कुष्ठ योजना के बारे में जागरूकता जरूरी

कुष्ठ योजना के बारे में जागरूकता जरूरी संवाददाता, भागलपुर इशाकचक स्थित लेप्रा सोसाइटी कार्यालय में बिहार सरकार की बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना को लेकर मंगलवार को एक सभा आयोजित की गयी. सम उत्थान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य कमलेश दिव्यदर्शी ने सभा की अध्यक्षता की. मौके पर उन्होंने कहा कि कुष्ठ योजना को अंतिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 8:33 PM

कुष्ठ योजना के बारे में जागरूकता जरूरी संवाददाता, भागलपुर इशाकचक स्थित लेप्रा सोसाइटी कार्यालय में बिहार सरकार की बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना को लेकर मंगलवार को एक सभा आयोजित की गयी. सम उत्थान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य कमलेश दिव्यदर्शी ने सभा की अध्यक्षता की. मौके पर उन्होंने कहा कि कुष्ठ योजना को अंतिम लाभुक जैसे- कुष्ठ प्रभावित ग्रेड-2 तक पहुंचाने के लिए लोगाें के बीच अभियान चलाना पड़ेगा. इस योजना के तहत प्रत्येक कुष्ठ प्रभावित गेड-2 को हर माह 1500 रुपये भरण पोषण भत्ता और 300 रुपये कौशल विकास हेतु दिया जाता है. उन्होंने कहा कि सरकारी पदाधिकारियों की शिथिलता के कारण बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना विफल होती जा रही है. मौके पर ब्रजकिशोर प्रसाद, सोमेश्वर दुबे, राम बराई साह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version