करवा चौथ 30 को, तैयारी शुरू

करवा चौथ 30 को, तैयारी शुरू -चलनी, श्रृंगार सामग्री, चूड़ियां आदि की खूब हो रही खरीदारी-सजने के लिए ब्यूटी पार्लरों में पहुंचनी लगी हैं महिलाएंसंवाददाता, भागलपुरकार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर 30 अक्तूबर शुक्रवार को सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत होगा. महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखेंगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 9:05 PM

करवा चौथ 30 को, तैयारी शुरू -चलनी, श्रृंगार सामग्री, चूड़ियां आदि की खूब हो रही खरीदारी-सजने के लिए ब्यूटी पार्लरों में पहुंचनी लगी हैं महिलाएंसंवाददाता, भागलपुरकार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर 30 अक्तूबर शुक्रवार को सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत होगा. महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखेंगी और चांद का दीदार करने के बाद ही व्रत तोड़ेगी. इसे लेकर बाजार में चलनी, श्रृंगार सामग्री, चूड़ियां आदि की खूब खरीदारी हो रही है. पंडित रमेश चंद्र झा बताते हैं कि शुक्रवार को रात्रि 8 :04 बजे के बाद महिलाओं को चांद का दीदार होगा. पति की दीर्घायु के लिए यह व्रत किया जाता है. महिलाएं दिन भर व्रत करती हैं. यह त्योहार मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में खास तौर पर होता है. यहां भी पंजाबी व सिंधी समाज में प्रमुखता से करवा चौथ व्रत मनाया जाता है. व्रतियों ने बताया करवा चौथ का महत्व व्रती ज्योति अंबा बताती हैं कि शरद पूर्णिमा की चौथी तिथि पर हरेक वर्ष यह व्रत किया जाता है. कुमकुम सरीन ने बताया कि शादी का पहला करवा चौथ का खास महत्व होता है. मीरा सूड़ी ने बताया कि कोई भी व्रती हो, वह सुबह चार बजे सरगी अर्थात कुछ मीठा व फल खाती है और दिन भर उपवास करती है. जयंती बचयानी ने बताया कि पति की लंबी आयु के लिए चलनी के छेद से चांद और अपने पति को देखने का रिवाज है. गुरुद्वारा में होता है भव्य आयोजनशाह मार्केट के समीप स्थित गुरुद्वारा में भी सिख व सिंधी समुदाय की महिलाएं एकजुट होकर करवा चौथ का पूजन करती हैं. यहां पर करवा-चौथ की कथा व पूजन कार्यक्रम होता है.

Next Article

Exit mobile version