सड़क दुर्घटना में घायल संतोष को किया पटना रेफर

सड़क दुर्घटना में घायल संतोष को किया पटना रेफर-बांका की घटना. दुर्घटना में आठ लोगों की मौतसंवाददाता, भागलपुर बांका के बहदिया मोड़ पर मंगलवार अहले सुबह पांच बजे टेम्पो से बस की टक्कर हो जाने से मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गयी. दुर्घटना में घोरसार, बांका के आठ वर्षीय संतोष कुमार पिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 9:21 PM

सड़क दुर्घटना में घायल संतोष को किया पटना रेफर-बांका की घटना. दुर्घटना में आठ लोगों की मौतसंवाददाता, भागलपुर बांका के बहदिया मोड़ पर मंगलवार अहले सुबह पांच बजे टेम्पो से बस की टक्कर हो जाने से मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गयी. दुर्घटना में घोरसार, बांका के आठ वर्षीय संतोष कुमार पिता सुरेश यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गया. संतोष दुर्घटना के बाद से ही बेहोश है. हालत गंभीर होने के कारण परिजनों ने संतोष को जेएलएनएमसीएच भागलपुर में भरती कराया. सुबह करीब 10 बजे इमरजेंसी वार्ड में भरती कराने के बाद संतोष का सीटी स्कैन कराया गया और स्लाइन के साथ दवा भी दी गयी, लेकिन संतोष को शाम तक होश नहीं आया. बाद में हालत गंभीर देख डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए संतोष को पटना रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि पटना ले जा रहे हैं. संतोष को दुर्घटना के बाद से ही अबतक होश नहीं आया है. मालूम हो कि संतोष अपने नाना के साथ सफर कर रहा था. दुर्घटना में नाना चौबा यादव की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version