रात्रि जागरण में नाच उठे श्रद्धालु

रात्रि जागरण में नाच उठे श्रद्धालुप्रतिनिधि, पीरपैंतीप्रखंड के ऐतिहासिक योगीवीर पहाड़ी पर सोमवार की रात शरद महाज्योत जागरण का आयोजन महंत माई जी महाराज के नेतृत्व में किया गया. जागरण से पहले मुख्य यजमान गुड्डू भगत, विनोद लाठ, मुन्ना शर्मा, अभिषेक ने दिव्य ज्योति की पूजा विधि-विधान से की. जागरण का श्रीगणेश राजू ने गणेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 10:26 PM

रात्रि जागरण में नाच उठे श्रद्धालुप्रतिनिधि, पीरपैंतीप्रखंड के ऐतिहासिक योगीवीर पहाड़ी पर सोमवार की रात शरद महाज्योत जागरण का आयोजन महंत माई जी महाराज के नेतृत्व में किया गया. जागरण से पहले मुख्य यजमान गुड्डू भगत, विनोद लाठ, मुन्ना शर्मा, अभिषेक ने दिव्य ज्योति की पूजा विधि-विधान से की. जागरण का श्रीगणेश राजू ने गणेश वंदना से किया. बंगाल से आयी गायिका रानील कौर ने अरजिया सुन ले मां और ऊंचे पहाड़ों वाली मेरी भर दो झाेली आदि गीत पर श्रोताओं को झूमने व नाचने पर मजबूर कर दिया. भागलपुर के हीरा मिश्रा, जमालपुर के अभिजीत आनंद मनीष मिश्रा, राजेश गोस्वामी, रीतिका राज आदि ने आकर्षक भजनों से रात भर शमां बांधे रखा. नाल वादक मनोज तिवारी, बैजों वादक अजीत सिंह, पैड पर कमलेश्वरी शर्मा ने गायकों का साथ निभाया. कार्यक्रम के संचालन में मंटू रजक, मुकेश आजाद, डॉ महेश्वरी शर्मा, योगेश कौशल, पंकज सिन्हा, शिवजी यादव, जग्गु चेनानी, सुशील भगत, दिनेश शर्मा आदि के अलावा योगीवीर भजन मंडली के सदस्याें ने भरपूर सहयोग किया. नहीं थम रहा है पीरपैंती में आम का पेड़ काटने का सिलसिला पीरपैंती. प्रखंड के सिमानपुर पंचायत तथा आसपास के क्षेत्रों में आम के पेड़ काटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले तीन-चार वर्षों में करीब पांच हजार आम के पेड़ बगीचा असामाजिक तत्वों द्वारा चरणबद्ध तरीके से काटा जा रहा है. सोमवार की रात असामाजिक तत्वों ने भवानी देवी के 18 और कमलदेव प्रसाद राम के 16 आम के पेड़ बंशीटीकर के मदन गोपाली मौजा में काट दिया. इस संबंध में पीड़ितों ने पीरपैंती थाना में बंशीटीकर मध्य विद्यालय के पश्चिम यादव टोला के लोगों पर पेड़ काटने की शंका जताते हुए मुकदमा दायर किया है. इसके पूर्व भी आम के पेड़ों के कटने की प्राथिमकी पीरपैंती थाना में पीड़ितों द्वारा दर्ज करायी गयी थी, लेकिन इन मामलों में कोई गिरफ्तारी नहीं होने पर आपराधिक तत्वों की गतिविधियों पर लगाम नहीं लग पा रहा है. इस बार पीड़ितों ने इस मामले की जानकारी डीआइजी, डीएसपी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों को भी दी है.

Next Article

Exit mobile version