हबीबपुर में मारपीट मामले में छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
हबीबपुर में मारपीट मामले में छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी मैदान में सोमवार को मेला देखने के दौरान हुई मारपीट के मामले में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मो अंसार के बयान पर मुखिया पति मो मेराज बख्स, मो फिरोज, मो आफताब, राहन, कैफी और […]
हबीबपुर में मारपीट मामले में छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी मैदान में सोमवार को मेला देखने के दौरान हुई मारपीट के मामले में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मो अंसार के बयान पर मुखिया पति मो मेराज बख्स, मो फिरोज, मो आफताब, राहन, कैफी और चांद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मो अंसार ने मो मेराज और उसके साथियों पर मारपीट करने और दो हजार रुपये के अलावा चांदी का दो भर का चेन छीन लेने का आरोप लगाया है. इस मारपीट में दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गये थे.