17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल रोड में ट्रक्क के धक्के से क्षतग्रिस्त हुआ ट्रांसफॉर्मर, बिजली ठप

जेल रोड में ट्रक्क के धक्के से क्षतिग्रस्त हुआ ट्रांसफॉर्मर, बिजली ठपसंवाददाता, भागलपुर जेल रोड में आनंदगढ़ कॉलोनी के पास मंगलवार देर रात 11 बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थापित ट्रांसफॉर्मर से टकरा गयी. ट्रक के धक्के से ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गया और हाइवोल्टेज तार सहित इसके विद्युत उपकरण भी गिर गया. घटना […]

जेल रोड में ट्रक्क के धक्के से क्षतिग्रस्त हुआ ट्रांसफॉर्मर, बिजली ठपसंवाददाता, भागलपुर जेल रोड में आनंदगढ़ कॉलोनी के पास मंगलवार देर रात 11 बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थापित ट्रांसफॉर्मर से टकरा गयी. ट्रक के धक्के से ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गया और हाइवोल्टेज तार सहित इसके विद्युत उपकरण भी गिर गया. घटना के बाद जेल रोड की बिजली ठप हो गयी. सड़क पर तार रहने के कारण जाम की स्थिति भी बन गयी. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फ्रेंचाइजी कंपनी के इंजीनियर को दी गयी. मगर, घटना के एक घंटे बाद भी कंपनी के कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे. सड़क पर तार पड़ा रहा. स्थानीय लोगों ने सड़क पर दौड़ते करंट की परवाह किये बिना किसी तरह से तार को सड़क के किनारे किया गया, तो जाम हटा और आवागमन सुचारू हो सका. इधर, देर रात बाद भी क्षतिग्रस्त ट्रांसफॉर्मर का मरम्मत के लिए कर्मचारियों के नहीं पहुंचने से पूरी रात उपभोक्ताओं को अंधेरे में गुजारनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें