दीपावली पर मिलेगी भरपूर बिजली
भागलपुर : दीपावली पर शहर को 90 से 100 मेगावाट तक बिजली मिलेगी. आवंटन बिना मांगे बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के सीएमडी स्तर से मिलेगा. कालीपूजा और छठ पर्व पर भी आपूर्ति निर्बाध रूप से होगी. आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त रखे जाने की जो तैयारियां चल रही थी, उसे रोका नहीं गया है. […]
भागलपुर : दीपावली पर शहर को 90 से 100 मेगावाट तक बिजली मिलेगी. आवंटन बिना मांगे बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के सीएमडी स्तर से मिलेगा. कालीपूजा और छठ पर्व पर भी आपूर्ति निर्बाध रूप से होगी. आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त रखे जाने की जो तैयारियां चल रही थी, उसे रोका नहीं गया है. जहां-जहां तार टूटने की आशंका है, वैसी जगहों को चिह्नित कर लाइन काे दुरुस्त किया जा रहा है. दुर्गापूजा और मुहर्रम की तरह ही दीपावली सहित कालीपूजा व छठ पूजा पर भी व्यवस्था रहेगी.
दो टीम की निगरानी में रहेगी व्यवस्था
दीपावली पर शहर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने के लिए फ्रेंचाइजी कंपनी की क्विक रिएक्शन टीम और ब्रेक डाउन टीम कार्यरत रहेगी. जिला नियंत्रण कक्ष में दो पाली में क्विक रिएक्शन टीम, तो सभी विद्युत उपकेंद्रों में ब्रेक डाउन टीम की तैनाती होगी. ताकि कहीं से किसी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी की सूचना मिलने पर टीम बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करेगी. फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने दावा किया है कि किसी भी सूरत में शहर की बिजली व्यवस्था को गड़बड़ाने नहीं दिया जायेगा.
दुर्गापूजा और मुहर्रम की तरह की दीपावली पर भी बिजली की व्यवस्था रहेगी. जो टीम गठित की है, उससे लाइन दुरुस्त करने का काम लिया जा रहा है. दीपावली पर 100 मेगावाट तक बिजली मिलेगी. 24 घंटे आपूर्ति होगी.
विनोद असवाल, जीएम, फ्रेंचाइजी कंपनी