परेशानी: फीकी गुजर गयी दुर्गा पूजा, नौ हजार शिक्षकों को तीन माह से वेतन नहीं

भागलपुर: नियोजित शिक्षकों को गत एक जुलाई से मिलनेवाला वेतनमान अब तक नहीं मिला है. इस कारण जिले के नौ हजार शिक्षक परेशान हैं और पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ आक्रोशित है. इसके अतिरिक्त कहलगांव के शिक्षकों का मई व जून का वेतन और सन्हौला के शिक्षकों का जून का भी वेतन बकाया है. राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 8:52 AM

भागलपुर: नियोजित शिक्षकों को गत एक जुलाई से मिलनेवाला वेतनमान अब तक नहीं मिला है. इस कारण जिले के नौ हजार शिक्षक परेशान हैं और पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ आक्रोशित है. इसके अतिरिक्त कहलगांव के शिक्षकों का मई व जून का वेतन और सन्हौला के शिक्षकों का जून का भी वेतन बकाया है.

राज्य सरकार ने एक जुलाई से ही वेतनमान देने की घोषणा कर दी है. जल्द वेतनमान निर्धारित कर भुगतान करने के लिए शिक्षा विभाग ने सॉफ्टवेयर तैयार कर जिला कार्यालय को उपलब्ध करा दिया. राज्य परियोजना निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने सितंबर तक का वेतन दुर्गापूजा अवकाश से पहले भुगतान करने का निर्देश राज्य के सभी डीएम को 12 अक्तूबर को ही दिया था. राज्य मुख्यालय से भागलपुर के शिक्षकों के लिए भी फंड रिलीज कर दिया गया है. इतना सबकुछ हो जाने के बाद भी जिले का शिक्षा विभाग शिक्षकों को वेतन नहीं दे रहा है.

शिक्षकों का दर्द
प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षक परेशान हैं. जुलाई, अगस्त व सितंबर का वेतन शिक्षक अभी तक प्राप्त नहीं कर पाये हैं. दुर्गापूजा में शिक्षक अपने बच्चों को कपड़े नहीं दे पाये. अधिकतर शिक्षक अपने परिवार को मेला दिखाने के लिए नहीं ले जा सके.

संगठन करेगा घेराव
पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पूरण कुमार ने बताया कि लगातार तीन माह का वेतन नहीं देने की शिकायत प्रधान सचिव से मिल कर की जायेगी. इसके साथ-साथ बड़ी संख्या शिक्षक एकजुट होकर शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यालय का घेराव करेंगे.

Next Article

Exit mobile version