चार को ही होगा प्रतिमा विसजर्न

भागलपुर: काली पूजा के बाद प्रतिमा विसजर्न को लेकर चल रही ऊहापोह की स्थिति को समाप्त करते हुए डीएम प्रेम सिंह मीणा ने चार नवंबर की रात आठ बजे को ही विसजर्न के लिए प्रतिमा को उठाने एवं पांच नवंबर को रात्रि आठ बजे तक विसजिर्त करने का निर्देश दिया. शनिवार को डीएम की अध्यक्षता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2013 10:50 AM

भागलपुर: काली पूजा के बाद प्रतिमा विसजर्न को लेकर चल रही ऊहापोह की स्थिति को समाप्त करते हुए डीएम प्रेम सिंह मीणा ने चार नवंबर की रात आठ बजे को ही विसजर्न के लिए प्रतिमा को उठाने एवं पांच नवंबर को रात्रि आठ बजे तक विसजिर्त करने का निर्देश दिया. शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में काली पूजा, छठ एवं मुहर्रम के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए शांति समिति की बैठक में इस संबंध में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

बैठक में बताया गया कि भागलपुर पुलिस जिला में 155 व नवगछिया पुलिस जिला में 49 काली प्रतिमाएं स्थापित की जायेगी. विसजर्न के दौरान कतार में प्रतिमाओं के स्थान के अनुसार लाइसेंस में अलग-अलग क्षेत्रों की प्रतिमाओं को उठाने के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया जायेगा. प्रत्येक प्रतिमा के विसजर्न में शामिल होने वाले व्यक्तियों की सूची पता सहित समर्पित करने को कहा. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतिमा को धार्मिक स्थल के पास ठहराव की अनुमति नहीं दी जायेगी और इसका उल्लेख लाइसेंस की शर्तो में किया जायेगा.

यही नहीं लाइसेंस में विसजर्न मार्ग के महत्वपूर्ण स्थलों पर प्रतिमा के पहुंचने का समय भी दर्ज रहेगा. विसजर्न के दौरान प्रत्येक प्रतिमा के साथ विधि व्यवस्था के लिए दो व्यक्ति एवं साउंड सिस्टम की आवाज की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एक व्यक्ति को समिति की ओर से नामित करने का निर्देश डीएम ने दिया.

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक नवगछिया शेखर कुमार, उप विकास आयुक्त राजीव प्रसाद सिंह रंजन, अपर समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक नगर वीणा कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी व शांति समिति के प्रतिनिधि के रूप में काली पूजा केंद्रीय समिति अनिता सिंह, भगवान यादव, मंदारेश्वर झा, भवेश मिश्र, एजाज अली रोज, प्रकाश चंद्र गुप्ता, देवाशीष बनर्जी, तरुण घोष, वीणा यादव, ब्रजेश साह, धुरी यादव, गिरीश चंद्र भगत, उमेश साह, प्रो. सुरेश प्रसाद यादव, सत्यनारायण प्रसाद, माणिक पासवान, लक्ष्मी नारायण मधुलक्ष्मी, जयनंदन आचार्य, विजय कुमार सिंह यादव धावक, विनय कुमार सिन्हा, अरुण कश्यप, अशोक यादव, अभय कुमार घोष सोनू, प्रीतम विश्वर्मा, प्रो. मनोज कुमार, विजय कुमार झा, श्यामल किशोर मिश्र, दिलीप मंडल, नीलम देवी, पप्पू यादव, प्रदीप लाल यादव, शिवशंकर सिंहा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version