वैश्विक ऊर्जा, आर्थिक उथल-पुथल व भुखमरी पर हुई चर्चा

वैश्विक ऊर्जा, आर्थिक उथल-पुथल व भुखमरी पर हुई चर्चा-माउंट असिसि स्कूल में आयोजित मॉडल यूनाइटेड नेशन का दो दिवसीय सम्मेलनसंवाददाता, भागलपुरमाउंट असिसि स्कूल सीनियर सेक्शन में एमयूएन(मॉडल यूनाइटेड नेशन) के तत्वावधान में दो दिवसीय सम्मेलन का हुआ. यह सम्मेलन तीन भागों में बंटा था, जिसके सेक्रेटरी जनरल स्कूल के छात्र रहे आशुतोष कपूर थे. पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 8:42 PM

वैश्विक ऊर्जा, आर्थिक उथल-पुथल व भुखमरी पर हुई चर्चा-माउंट असिसि स्कूल में आयोजित मॉडल यूनाइटेड नेशन का दो दिवसीय सम्मेलनसंवाददाता, भागलपुरमाउंट असिसि स्कूल सीनियर सेक्शन में एमयूएन(मॉडल यूनाइटेड नेशन) के तत्वावधान में दो दिवसीय सम्मेलन का हुआ. यह सम्मेलन तीन भागों में बंटा था, जिसके सेक्रेटरी जनरल स्कूल के छात्र रहे आशुतोष कपूर थे. पहले भाग में सामान्य सभा रही, जिसके चेयरपर्सन अनुभव मित्तल और वाइस चेयरपर्सन विद्यालय के शिक्षक विल्सन मैथ्यू रहे. सभा मेें विश्व के 21 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सभा के जरिये विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने रिनुएबल व सस्टेनेबल एनर्जी को हर देश में बढ़ावा देने पर जोर दिया. परिचर्चा में इरान के प्रतिनिधि ने विकसित देश यूएसए व यूके से अनुरोध किया कि वे विकास की दौड़ में अग्रसर देशों को ऊर्जा आदि के क्षेत्र में अपना सकारात्मक सहयोग दें. सम्मेलन के दूसरे भाग के तहत सुरक्षा परिषद की सभा हुई. सभा के चेयरपर्सन परीक्षित सेठी की मौजूदगी में सीरिया में हो रहे गृह युद्ध पर चर्चा की गयी. सभा में मध्य पूर्व के उन देशों जहां आर्थिक एवं राजनीतिक उथल-पुथल है, पर चर्चा हुई तथा इसके प्रयास पर विमर्श किया गया. इसके अलावा तृतीय विश्व युद्ध की आशंकाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया. सम्मेलन के तीसरे भाग में मानवाधिकार संगठन की सभा का आयोजन किया गया, जिसके चेयरपर्सन तोषिका सोनी व वाइस चेयरपर्सन ममता थी. इस सत्र में खाद्य पदार्थों के आयात के बाद मूल्यों में समानता, कृषि उद्योग का विकास व विश्व में व्याप्त भुखमरी की समस्या से निबटने के उपायों पर चर्चा हुई. इस दौरान स्कूल के सभी छात्र व शिक्षकों की मौजूदगी रही.

Next Article

Exit mobile version