profilePicture

चर्चा में वारदात की दूसरी कहानी: सोनी मियां के जमानती बनने आये थे दोनों युवक

चर्चा में वारदात की दूसरी कहानी: सोनी मियां के जमानती बनने आये थे दोनों युवक मोजीदपुर थाना में सोनी मियां के खिलाफ है मामला दर्ज सीजीएम कोर्ट बेल बांड में कुछ गलती में सुधार को लेकर जा रहे थे युवक वरीय संवाददाता, भागलपुर कोर्ट परिसर की मुख्य सड़क पर दिनदहाड़े युवक के साथ हुई गोलीबारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 11:11 PM

चर्चा में वारदात की दूसरी कहानी: सोनी मियां के जमानती बनने आये थे दोनों युवक मोजीदपुर थाना में सोनी मियां के खिलाफ है मामला दर्ज सीजीएम कोर्ट बेल बांड में कुछ गलती में सुधार को लेकर जा रहे थे युवक वरीय संवाददाता, भागलपुर कोर्ट परिसर की मुख्य सड़क पर दिनदहाड़े युवक के साथ हुई गोलीबारी मामले में चर्चाओं का बाजार सोनी मियां के जमानत को लेकर भी रहा. मोजाहीदपुर थाना में पांच अक्तूबर को भरत भूषण चौधरी की शिकायत पर सोनी मियां उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में मंगलवार को जमानत की अर्जी लगायी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था. इसमें सोनी मियां के जमानती के तौर पर बागबाड़ी के अमरेंद्र कुमार सिंह व कुतुबगंज रोड के रतन चौधरी ने अपने कागजात प्रस्तुत किये थे. बुधवार को दोनों ही जमानती अपने बेल बांड को लेकर कागजात जमा कराने आये हुए थे. बताया जाता है कि दोनों जमानती अमरेंद्र कुमार सिंह व रतन चौधरी दोपहर बाद आये थे. अपने अधिवक्ता से विचार विमर्श हुआ, इसमें बेल बांड में कुछ गलती हो गयी थी, जिसमें सुधार करने की बात होने लगी. अधिवक्ता द्वारा कहा गया कि वह सीजेएम कोर्ट चलें, वहां पर बेल बांड में सुधार करेंगे. दोनों जमानती करीब 4.10 बजे अधिवक्ता के टेबल से उठे और चल दिये. उनके अधिवक्ता भी कागज आदि को समेट रहे थे, तभी गोली की आवाज सुनायी दी. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस में सोनी मियां व साथियों के खिलाफ शिकायत बबरगंज थाना के सकुल्ल चक निवासी भरत भूषण चौधरी ने शिकायत दी कि वह पांच अक्तूबर को दिन 3.45 बजे किसी के यहां से 30 हजार रुपये के तगादा करने लौट रहे थे. जब वे गोलड़ी के पास पहुंचे तो सोनी मियां, गफ्फार व मोनू वहां पर मिल गये. उनके हाथ में पिस्तौल व डंडे थे. उन्होंने पिस्तौल के बट से पहले हमला किया और डंडे से पीटने लगे. इतने में उसका भाई दिनेश चौधरी बचाने आया तो उन्होंने उसे भी मारने लगे और जाते-जाते गले से सोने का चेन व पॉकेट से 3100 रुपया ले गये. इस मामले में माेजाहीदपुर कांड संख्या-193/15 में सोनी मियां, गफ्फार व मोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया.

Next Article

Exit mobile version