17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट परिसर में युवक को गोली मारी

कोर्ट परिसर में युवक को गोली मारीवारदात. जमीन एग्रीमेंट कराने बागबाड़ी के अमरेंद्र के साथ आये कुतुबगंज रोड के रतन चौधरी को लगी गोलीरतन के दाहिने हाथ में लगी गोली, मायागंज में चल रहा इलाज अमरेंद्र बोले, उसे ही गोली मारने की हुई थी कोशिश बाइक सवार हमलावर घटना के बाद मौके से फरारकुल्लो यादव […]

कोर्ट परिसर में युवक को गोली मारीवारदात. जमीन एग्रीमेंट कराने बागबाड़ी के अमरेंद्र के साथ आये कुतुबगंज रोड के रतन चौधरी को लगी गोलीरतन के दाहिने हाथ में लगी गोली, मायागंज में चल रहा इलाज अमरेंद्र बोले, उसे ही गोली मारने की हुई थी कोशिश बाइक सवार हमलावर घटना के बाद मौके से फरारकुल्लो यादव के बेटे उन्नीस को पुलिस ने अस्पताल से किया गिरफ्तार तसवीर: सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरकोर्ट परिसर की मुख्य सड़क पर बुधवार को दिनदहाड़े जमीन का एग्रीमेंट कराने आये कुतुबगंज रोड निवासी युवक रतन चौधरी को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. वारदात के बाद घायल रतन दौड़ते हुए एसपी आॅफिस की तरफ भागा. रतन के परिजन पुलिस की मदद से उसे मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच इलाज के लिए ले गये. अपराधियों का मनोबल किस कदर बढ़ा हुआ है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटनास्थल से कुछ ही मीटर की दूरी पर एसएसपी कार्यायल भी है. घटना के बाद पुलिस ने कुल्लो यादव के पुत्र उन्नीस यादव को गिरफ्तार कर लिया.बाइक से उतर तान दी बंदूक घटना के बारे में रतन के दोस्त बागबाड़ी के अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वह कोर्ट परिसर में जमीन के एग्रीमेंट के काम से आया था. सुबह भोलानाथ पुल पर कुल्लो यादव का बेटा मनीष मिला था और उसने उससे हालचाल पूछा था. मनीष के मिलने के बाद ही उसे घटना की आशंका हो गयी थी. अमरेंद्र ने बताया कि कुल्लो के साथ उनका पुराना विवाद रहा है. कुल्लो की मृत्यु हो चुकी है. उसने कहा कि जब वह अपने दाेस्त रतन के साथ कोर्ट की ओर जा रहे थे तो कोर्ट परिसर स्थित परशुराम होटल के पास बाइक पर सवार दो युवक आये. उसमें से एक युवक बाइक से नीचे उतरा और उस पर बंदूक तान दी. रतन ने उसे बचाने के लिए धक्का दिया तो हमलावर ने फायर कर दिया. इससे रतन के दाहिने हाथ में गोली लग गयी. गोली मारने के बाद हमलावर बाइक से भाग निकले. वहीं घायल रतन गोली लगने के बाद एसपी ऑफिस की तरफ भागा. उसके बाद परिजन की मदद से घायल उसे जेएलएनएमसीएच लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.सोनी मियां के जमानती बनकर आये थे दोनों अमरेंद्र और रतन ने बताया कि वे जमीन के एग्रीमेंट के लिए कोर्ट आये थे वहीं यह भी पता चल रहा है कि वे दाेनों बबरगंज थाना क्षेत्र के अपराधी सोनी मियां के जमानती बनकर आये थे. पांच अक्तूबर को बबरगंज थाना क्षेत्र के सकुरुल्लाचक में हुई मारपीट और छिनतई के मामले में सोनी मियां जेल में बंद है. उस मारपीट का कारण जुआ को बताया गया था. जुआ से जुड़े घटना के तार रतन चौधरी को गोली लगने की घटना को जुआ से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि जुआ के खेल में नाल काटने के पैसे को लेकर विवाद चल रहा था जिस वजह से यह घटना घटी है. बबरगंज के कुछ इलाकों में जुए की बात बार-बार सामने आ रही है. जुए के खेल को मैनेज करने के लिए ही सोनी मियां को भी जेल से बाहर लाने की कवायद चलने की बात कही जा रही है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि गोली लगने से घायल रतन चौधरी के एक संबंधी के यहां धड़ल्ले से जुए का खेल हो रहा है. कुल्लो यादव के बेटे का नाम क्यों आ रहा? रतन को गोली लगने के बाद अमरेंद्र बार-बार कुल्लो के बेटों का नाम इस घटना से जोड़ रहे हैं. कुल्लो और अमरेंद्र के बीच बागबाड़ी बाजार समिति पर वर्चस्व को लेकर विवाद हुआ था. कुल्लो की मौत के बाद अमरेंद्र ने समिति पर वर्चस्व कायम कर लिया. इसको लेकर अमरेंद्र और कुल्लो के बेटों के बीच तनाव बना हुआ है. किस मामले को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया और इसके पीछे कौन शामिल हैं इसकी जांच पुलिस कर रही है. एक की गिरफ्तार भी हुई है. अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं पायेंगे.विवेक कुमार, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें