काली पूजा के दौरान संवेदनशील स्थानों में सघन गश्ती की जाये

काली पूजा के दौरान संवेदनशील स्थानों में सघन गश्ती की जाये-डीआइजी ने काली पूजा व दीपावली की तैयारी के संबंध में एसएसपी को पत्र लिखा – पत्र में कई सुझाव दिये गये हैं, जिस पर कार्य करने के लिए कहा गया है वरीय संवाददाता,भागलपुर काली पूजा और दीपावली की तैयारी को लेकर डीआइजी उपेंद्र कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 12:35 AM

काली पूजा के दौरान संवेदनशील स्थानों में सघन गश्ती की जाये-डीआइजी ने काली पूजा व दीपावली की तैयारी के संबंध में एसएसपी को पत्र लिखा – पत्र में कई सुझाव दिये गये हैं, जिस पर कार्य करने के लिए कहा गया है वरीय संवाददाता,भागलपुर काली पूजा और दीपावली की तैयारी को लेकर डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने एसएसपी विवेक कुमार को पत्र लिखा है, जिसमें तैयारी को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं का उल्लेख है. सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अमल कराने का निर्देश दिया गया है. क्या है पत्र में काली पूजा को लेकर – सांप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील स्थानों और मुद्दों की पहचान कर निराेधात्मक कार्रवाई की जाये, सघन गश्ती सुनिश्चित की जाये – सभी थानाध्यक्ष लक्ष्मी पूजा, काली पूजा के लिए जहां पंडाल लगाये जाते हैं वहां लोगों के बीच समन्वय स्थापित कर पंडालों के लिए सही जगह का चयन करें. जुलूस के लिए लाइसेंस का निर्देश जारी करें और यह बता दिया जाये कि जुलूस के लिए निश्चित रूट और लाइसेंस अनिवार्य होगा.- प्रतिमाओं के रखने के स्थान का सत्यापन कर लिया जाये. सरकारी जमीन हो तो नगर निगम से अनुमति प्राप्त कर लिया जाये- सभी थानाध्यक्ष शांति समिति की बैठक करें और सभी सदस्यों का मोबाइल नंबर पंजी में अंकित करें. सभी डीएसपी और एसडीपीओ का नाम और नंबर एसएसपी और सिटी एसपी को भेजेंगे.- जिन पंडालों में भीड़ होती है, वहां महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति करें – डीएसपी स्थिति की समीक्षा कर चौकीदारों और दफादारों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें – किसी समुदाय को ठेस पहुंचाने वाले पोस्टर या बैनर नहीं लगाये जायें, अश्लील गाना न बजायें – विसर्जन, पंडालों में प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारियों के पास हैंड सेट उपलब्ध कराया जाये, ताकि कोई बड़ी घटना होने पर वरीय पुलिस अधिकारी को तुरंत सूचित किया जा सके – काली पूजा आयोजन समिति से आग्रह किया जाये कि वह बिजली का कनेक्शन लेने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी करें – प्रत्येक पूजा स्थल पर शिफ्टवार पुलिस अधिकारी और सिपाही की ड्यूटी लगायी जाये – थानाध्यक्ष सभी पूजा पंडालों के लिए एक गश्ती चार्ट बनायें, 24 घंटे मोटरगश्ती करायी जाये – विसर्जन जुलूस को खतरनाक घाट पर न जाने दिया जाये, खतरनाक घाट पर उसके खतरनाक होने की बात लिखी जाये – पूजा पंडालों, विसर्जन जुलूस में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी और बल को उनके वरीय अधिकारियों का नंबर के अलावा अन्य महत्वपूर्ण नंबर, गोताखोर का संपर्क नंबर अादि की जानकारी ब्रीफिंग के समय दे दी जाये. बॉक्स में लें -आवासीय कॉलोनी में ज्वलनशील पदार्थ रखा, तो होगी कार्रवाई डीआइजी ने एसएसपी को लिखे पत्र में दीपावली की तैयारी को लेकर निर्देश दिये हैं. इसमें सभी थानाध्यक्षों का यह कर्तव्य बताया है कि वे अपने इलाकों में यह पता लगायें कि आवासीय कॉलोनी में विस्फोटक या ज्वलनशील पदार्थ तो नहीं रखा गया. अगर इसका भंडारण किया जा रहा है, तो ऐसा करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. पूजा पंडालों के पास आतिशबाजी न करने का भी निर्देश दिया है. कोटदुर्गा पूजा और मुहर्रम शांतिपूर्वक रहा. पुलिस विभाग का होम वर्क काम आया. काली पूजा और दीपावली भी लोग खुशियों के साथ मनायें और शांति बनी रहे, इसकी कोशिश की जा रही है. सभी थानाध्यक्षों को तीन दिनों के अंदर कार्ययोजना एसएसपी और सिटी एसपी को भेजना है. – उपेंद्र कुमार सिन्हा, डीआइजी

Next Article

Exit mobile version