सीबीएसइ : पहली से ही वैज्ञानिक बनने का मौका
सीबीएसइ : पहली से ही वैज्ञानिक बनने का मौका- सीबीएसइ ने 12 वीं तक के छात्रों के लिए शुरू किया अविष्कार प्रोजेक्ट संवाददाताभागलपुर: अब स्टूडेंट्स की सोच उन्हें इसरो तक पहुंचा सकती है. एक अविष्कार छात्र को साइंटिस्ट बना सकता है. स्कूल के स्टूडेंट्स को यह मौका सीबीएसइ की अोर से दिया जा रहा है. […]
सीबीएसइ : पहली से ही वैज्ञानिक बनने का मौका- सीबीएसइ ने 12 वीं तक के छात्रों के लिए शुरू किया अविष्कार प्रोजेक्ट संवाददाताभागलपुर: अब स्टूडेंट्स की सोच उन्हें इसरो तक पहुंचा सकती है. एक अविष्कार छात्र को साइंटिस्ट बना सकता है. स्कूल के स्टूडेंट्स को यह मौका सीबीएसइ की अोर से दिया जा रहा है. क्लास वन से लेकर 12 वीं तक के स्टूडेंट्स को साइंटिस्ट बनने का मौका मिलेगा. सीबीएसइ की माने तो स्कूल लेवल पर छात्रों की सोच को आगे बढ़ाया जायेगा. स्टूडेंट्स साइंस के क्षेत्र में सोच पाये इसके लिए सीबीएसइ ने अविष्कार प्रोजेक्ट शुरू किया है. अविष्कार प्रोजेक्ट की शुरुआत स्कूल लेवल से ही की जायेगी. इस प्रोजेक्ट से जो छात्र जुड़ना चाहेंगे, उन्हें जोड़ा जायेगा. हर महीने होनेवाले इस प्रोजेक्ट के तहत एक टॉपिक बोर्ड की ओर से दिया जायेगा. इसी टॉफिक पर स्टूडेंट्स को इनोवेशन या अविष्कार का एक मॉडल बनाना होगा. हर महीने बेस्ट इनोवेशन करने वाले स्टूडेंट्स को चुना जायेगा. महीने में बेस्ट इनोवेशन करनेवाले को सीबीएसइ की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम भी दिया जायेगा. इसरो में जाने का मौका सीबीएसइ के अनुसार हर महीने अविष्कार प्रोजेक्ट का आयोजन स्कूल लेवल पर किया जायेगा. ऐसा 12 महीने तक चलेगा. हर स्कूल से हर केटेगरी से 12 प्रोजेक्ट को चुना जायेगा. हर स्कूल से 12 प्रोजेक्ट में से हर केटेगरी से एक एक प्रोजेक्ट को रीजनल लेवल पर सीबीएसइ द्वारा चुना जायेगा. लाइट एंड सिनेमा है अक्तूबर का थीम जुलाई से शुरू अाविष्कार प्रोजेक्ट में हर महीने बोर्ड की तरफ से एक थीम दिया जाता है. इसी थीम पर स्टूडेंट्स को इनोवेशन करना होता है. अक्तूबर में सीबीएसइ ने लाइट एंड सिनेमा थीम छात्रों को दिया है. अविष्कार प्रोजेक्ट के पहले स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके बाद ऑन लाइन प्रोजेक्ट में शामिल होना होगा. इसकी जानकारी के स्टूडेंट या स्कूल सीबीएसइ से भी संपर्क कर सकते हैं. हर महीने वेबसाइट पर रिजल्ट स्कूल लेवल पर होनेवाले अविष्कार प्रोजेक्ट का रिजल्ट सीबीएसइ की वेबसाइट पर निकाला जाता है. स्टूडेंट्स रिजल्ट वेबसाइट पर देख सकते हैं. रिजल्ट में स्टूडेंट्स का नाम एड्रेस, स्कूल का नाम होगा.