कराटे : ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग मिली

भागलपुर: इंडोर स्टेडियम में चल रहे नेशनल कराटे ट्रेनिंग सेमिनार का समापन रविवार को हो गया. अंतिम दिन कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें लगभग सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. बालिका वर्ग में खुशी कुमारी ने बेगूसराय टीम को हरा कर गोल्ड व प्रीति कुमारी ने कांस्य पदक जीता. डेजी कुमारी ने अररिया टीम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2013 2:51 AM

भागलपुर: इंडोर स्टेडियम में चल रहे नेशनल कराटे ट्रेनिंग सेमिनार का समापन रविवार को हो गया. अंतिम दिन कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें लगभग सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. बालिका वर्ग में खुशी कुमारी ने बेगूसराय टीम को हरा कर गोल्ड व प्रीति कुमारी ने कांस्य पदक जीता. डेजी कुमारी ने अररिया टीम को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता.

बालक वर्ग में आश्वनी कुमार ने ओड़िशा टीम को हरा कर स्वर्ण पदक अजिर्त किया. इसके अलावा भागलपुर टीम के 50, अररिया टीम के 40, बेगूसराय टीम के 16, पीरपैंती टीम के 15, खगड़िया टीम के 18, पूर्णिया टीम के 15 और कटिहार के 10 प्रतिभागियों को ब्लैक बेल्ट का ग्रेडिंग दिया गया. जबकि डोली कुमारी, प्रीति कुमारी, गोल्डन, भारती, श्वेता, दिप्ती, दुर्गा, अराधना, पाठक, पूजा, रितेश, जितेश, बादल, रतन, पुष्पा, रितेश, चंदन, डब्लू, राकेश आदि को ब्लैक बेल्ट एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया. कराटे शिविर में 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिला खेल पदाधिकारी बलबीर यादव, निशिकांत अंबस्ट, सुधीर कुमार, इंटर नेशनल कोच सर के अनन्थन, मुख्य प्रशिक्षक एल नागेश्वर राव ने प्रतिभागियों को मोमेंटों व पदक प्रदान किया. इस अवसर पर आयोजन समिति के सचिव कुंदन कुमार व अजीत कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version