सांप्रदायिक एकता की मिसाल हबीबपुर मोमिन टोला काली मंदिर
सांप्रदायिक एकता की मिसाल हबीबपुर मोमिन टोला काली मंदिर फोटो- विद्यासागर -1989 में भी मुसलिम भाइयों ने पूजा आयोजन में किया था सहयोग- यहां लगनेवाले मेला में करते हैं पूरा सहयोग प्रतिनिधिनाथनगर : हबीबपुर मोमिन टोला बढ़ई टोला के काली मंदिर की कई विशेषताएं हैं. काली पूजा के अवसर पर होनेवाला आयोजन यहां सांप्रदायिक सौहार्द […]
सांप्रदायिक एकता की मिसाल हबीबपुर मोमिन टोला काली मंदिर फोटो- विद्यासागर -1989 में भी मुसलिम भाइयों ने पूजा आयोजन में किया था सहयोग- यहां लगनेवाले मेला में करते हैं पूरा सहयोग प्रतिनिधिनाथनगर : हबीबपुर मोमिन टोला बढ़ई टोला के काली मंदिर की कई विशेषताएं हैं. काली पूजा के अवसर पर होनेवाला आयोजन यहां सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है. लगभग पांच हजार की मुसलिम अाबादी के बीच स्थित इस काली मंदिर की देख रेख स्थानीय मुसलिम परिवार ही करते हैं. हर साल इस मंदिर में धूमधाम से पूजा अर्चना होती है. बाजे गाजे के साथ अखाड़ा निकलता है. इसमें मुसलिम भाई भी सहयोग करते हैं. इस काली पूजा समिति के मेढ़पति दशरथ मंडल ने बताया कि यहां हमारे पूर्वज कितने साल से पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं, इसका सही-सही अनुमान लगाना मुश्किल है. पहले यहां एक मिट्टी का मंदिर था. लोगों ने दान देकर अब मां तारा मंदिर के मॉडल पर मंदिर का निर्माण कराया है. इस काली प्रतिमा का विसर्जन परबत्ती की काली प्रतिमा विसर्जन के बाद होता है. उन्होंने बताया कि इस मंदिर की देखभाल मंदिर के आसपास रहनेवाले मुसलिम परिवार के लोग ही करते हैं. स्थानीय युवक युसूफ, राजा, महताब आदि ने बताया कि विसर्जन शोभा यात्रा के समय मोहल्ले के सभी लोग शामिल होकर करोड़ी बाजार तक अखाड़ा ले जाते हैं.