अनंत सिंह को मटन, हलवा और दूध, शहाबुद्दीन को चना, गुड़ और चावल-दाल अनंत सिंह और रीतलाल यादव उच्च श्रेणी के बंदी अनंत सिंह और रीतलाल को रोज मिलता है मटन, हलवा और दूध शहाबुद्दीन को सामान्य कैदियों की तरह ही मिलता है खाना अनंत सिंह व रीतलाल शहाबुद्दीन व विजय कृष्ण के साथ मिल बांट कर खाते हैं खानावरीय संवाददाता, भागलपुरविशेष केंद्रीय कारा में बंद मोकामा के निवर्तमान विधायक अनंत सिंह को खाने में मटन और शहाबुद्दीन को सामान्य कैदी की तरह चावल-दाल मिलता है. नाश्ते में अनंत सिंह रोटी, सब्जी और हलवा का मजा लेते हैं, जबकि शहाबुद्दीन को चना और गुड़ दिया जाता है. हाल ही में जेल के अंदर दोस्त बने अनंत सिंह और शहाबुद्दीन के खाने के मेनू में यह फर्क इसलिए है क्योंकि अनंत सिंह मोकामा के निवर्तमान विधायक होने की वजह से उच्च श्रेणी के बंदी हैं जबकि शहाबुद्दीन सामान्य कैदी. अनंत सिंह के साथ ही उच्च श्रेणी के बंदी में रीतलाल यादव भी शामिल हैं क्योंकि वे विधान पार्षद हैं. इस तरह विशेष केंद्रीय कारा के तृतीय खंड में उच्च श्रेणी के दो कैदी बंद हैं. सुबह रोटी सब्जी और हलवा मिलता हैअनंत सिंह और रीतलाल यादव को सुबह चाय के बाद नाश्ते में रोटी, सब्जी और हलवा मिलता है. इसके बाद खाने में उन्हें मटन-चावल या रोटी दी जाती है. यह उन दोनों उच्च श्रेणी के कैदी के ऊपर निर्भर करता है कि वे मटन दिन में खाएं या रात में. इसके अलावा उनके मेनू में रोजाना आधा लीटर दूध और घी भी शामिल है. दूसरी तरफ शहाबुद्दीन को सामान्य कैदियों की तरह सुबह चाय के अलावा चना और गुड़ मिलता है. खाने में उन्हें रोटी, चावल-दाल और सब्जी मिलती है. बॉक्स मैटरमिल बांट कर खाते हैं खाना विशेष केंद्रीय कारा के तृतीय खंड के हाई सिक्युरिटी जोन के वार्ड में बंद अनंत सिंह और शहाबुद्दीन अगल-बगल के ही वार्ड में बंद हैं. अनंत सिंह के साथ उनके वार्ड में विजय कृष्ण और रीतलाल यादव बंद हैं. दूसरी तरफ शहाबुद्दीन के साथ उनके वार्ड में तीन अन्य कैदी बंद हैं. अनंत सिंह और शहाबुद्दीन के बीच हुई दोस्ती के बाद वे खाना भी बांट कर खाने लगे हैं. यानी शहाबुद्दीन भी अनंत सिंह के साथ उच्च श्रेणी के बंदी के लिए उपलब्ध खाने का आनंद ले रहे हैं. उच्च श्रेणी के बंदी कौन होते हैंनिवर्तमान विधायक या सांसद के अलावा पूर्व केंद्रीय या राज्य के मंत्रियों को जेल में उच्च श्रेणी के बंदी की सुविधा दी जाती है. जेल में उन्हें अलग तरह की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है, जो सामान्य कैदियों से अलग और उच्च होती है.
अनंत सिंह को मटन, हलवा और दूध, शहाबुद्दीन को चना, गुड़ और चावल-दाल
अनंत सिंह को मटन, हलवा और दूध, शहाबुद्दीन को चना, गुड़ और चावल-दाल अनंत सिंह और रीतलाल यादव उच्च श्रेणी के बंदी अनंत सिंह और रीतलाल को रोज मिलता है मटन, हलवा और दूध शहाबुद्दीन को सामान्य कैदियों की तरह ही मिलता है खाना अनंत सिंह व रीतलाल शहाबुद्दीन व विजय कृष्ण के साथ मिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement