11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवनपर्यंत आशावादी रही चांद बहन

जीवनपर्यंत आशावादी रही चांद बहन-चांद बहन के निधन पर विभिन्न संगठनों ने की आयोजित की शोकसभा, दी श्रद्धांजलिसंवाददाता, भागलपुरवरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व प्रतिष्ठित प्रभावती सम्मान से सम्मानित चांद बहन के इंतकाल पर परिधि के तत्वावधान में कला केंद्र भागलपुर में श्रद्धांजलि सभा हुई. इस अवसर पर मौजूद वक्ताओं ने चांद बहन के निधन को निर्धन, […]

जीवनपर्यंत आशावादी रही चांद बहन-चांद बहन के निधन पर विभिन्न संगठनों ने की आयोजित की शोकसभा, दी श्रद्धांजलिसंवाददाता, भागलपुरवरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व प्रतिष्ठित प्रभावती सम्मान से सम्मानित चांद बहन के इंतकाल पर परिधि के तत्वावधान में कला केंद्र भागलपुर में श्रद्धांजलि सभा हुई. इस अवसर पर मौजूद वक्ताओं ने चांद बहन के निधन को निर्धन, नि:शक्त व पिछड़ों के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि उन्होंनें अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखा, लेकिन कभी हार नहीं मानी. वह जीवनपर्यंत आशावादी बनी रही. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता प्रो योगेंद्र ने की. मौके पर महेश प्रसाद सिंह, रामेश्वर सिन्हा, रिजवान, प्रो चंद्रेश, इकराम हुसैन, मुन्ना राय, मो इरशाद अहमद, संजीव कुमार दीपू, संगीता, रामलखन सिंह गुरुजी की मौजूदगी रही. आज उपवास, निधन के 13वें दिन होगा दरिद्रनारायण का भोजअंग उत्थानांदोलन समिति की भागवत बाजार में हुई बैठक में समिति ने निर्णय लिया कि चांद बहन के निधन पर शोक स्वरूप समिति के लोग शुक्रवार को उपवास पर रहेंगे. बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि चांद बहन के निधन के 13वें दिन 10 नवंबर को दरिद्र नारायण भोज होगा. बैठक की अध्यक्षता समिति के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम सुमन व संचालन बाबा मनमौजी कर्ण अंगपुरी ने की. इस दौरान डॉ महेंद्र मयंक, मुहम्मद इसहाक अंसारी, दिलीप राय, डॉ शंभू दयाल खेतान, पूर्व महापौर डॉ वीणा यादव, ब्रजेश साह, चिरंजीवी उर्फ धूरी यादव, डॉ भूपेंद्र मंडल, प्रो दिलीप झा आदि की मौजूदगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें