प्राथमिक शक्षिकों ने सौंपा डीएम को ज्ञापन
प्राथमिक शिक्षकों ने सौंपा डीएम को ज्ञापनसंवाददाता, भागलपुरप्रोन्नति में व्याप्त विसंगति निराकरण एवं वरीयता में विभागीय नियमानुसार पदस्थापन को लेकर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट) ने डीएम को ज्ञापन साैंपा. डीएम को सौंपे पांच सूत्री ज्ञापन में संघ ने 31 दिसंबर 2012 को प्रोन्नति का आधार मान कर अंतिम वरीयता सूची प्रकाशित करने की […]
प्राथमिक शिक्षकों ने सौंपा डीएम को ज्ञापनसंवाददाता, भागलपुरप्रोन्नति में व्याप्त विसंगति निराकरण एवं वरीयता में विभागीय नियमानुसार पदस्थापन को लेकर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट) ने डीएम को ज्ञापन साैंपा. डीएम को सौंपे पांच सूत्री ज्ञापन में संघ ने 31 दिसंबर 2012 को प्रोन्नति का आधार मान कर अंतिम वरीयता सूची प्रकाशित करने की मांग की. संघ ने पदस्थापन में जिन शिक्षकों का पदस्थापित विद्यालय में रिक्त रहने पर जाना है, वैसे शिक्षकों को उसी विद्यालय में रखे जाने की मांग की.