आभूषणों की खरीदारी पर तनष्कि देगा सोने का सक्किा
आभूषणों की खरीदारी पर तनिष्क देगा सोने का सिक्काफोटो सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरदीपावली के अवसर पर अपने ग्राहकों के लिए तनिष्क ने विशेष तैयारी की है. दीपावली पर 10 ग्राम वजन के सोने का आभूषण या आठ हजार रुपये से अधिक कीमत का हीरे का आभूषण खरीदने वाले ग्राहकों को तनिष्क ने इस बार सोने का सिक्का […]
आभूषणों की खरीदारी पर तनिष्क देगा सोने का सिक्काफोटो सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरदीपावली के अवसर पर अपने ग्राहकों के लिए तनिष्क ने विशेष तैयारी की है. दीपावली पर 10 ग्राम वजन के सोने का आभूषण या आठ हजार रुपये से अधिक कीमत का हीरे का आभूषण खरीदने वाले ग्राहकों को तनिष्क ने इस बार सोने का सिक्का देने की घोषणा की है. उक्त जानकारी देते हुए तनिष्क शोरूम, भागलपुर के प्रबंधक अमित ने बताया कि दीपावली पर तनिष्क ने स्वर्ण आभूषणों का शानदार कलेक्शन दिव्यम पेश किया है. भारत के शानदार मंदिरों से प्रेरित दिव्यम कलेक्शन प्राचीन परंपराओं को साथ लिये है. इस कलेक्शन के जरिये आभूषणों में स्टायलिश और बेहतरीन कलाकारी के नमूने पेश किये गये हैं. तनिष्क शोरूम में लंबे हार, नेकलेस, मोती की माला, चूड़ी, झुमके का 150 से भी अधिक डिजाइन वाले दिव्यम के आभूषण मौजूद हैं.