जिस ट्रक में खलासी था उसी के नीचे दब गया, मौत
जिस ट्रक में खलासी था उसी के नीचे दब गया, मौत -परवत्ता थाना के जमुनिया के रमन कुमार(19) की दुर्घटना में मौत फोटो सुरेंद्र भागलपुर. परवत्ता थाना जमुनिया के रमन कुमार(19) की बुधवार की देर रात लगभग डेढ़ बजे घंटाघर के पास दुर्घटना में मौत हो गयी. रमन नवगछिया के जीबी कॉलेज में बीए का […]
जिस ट्रक में खलासी था उसी के नीचे दब गया, मौत -परवत्ता थाना के जमुनिया के रमन कुमार(19) की दुर्घटना में मौत फोटो सुरेंद्र भागलपुर. परवत्ता थाना जमुनिया के रमन कुमार(19) की बुधवार की देर रात लगभग डेढ़ बजे घंटाघर के पास दुर्घटना में मौत हो गयी. रमन नवगछिया के जीबी कॉलेज में बीए का छात्र था. वह ट्रक में खलासी का काम करता था. बुधवार की रात घंटाघर के पास जाम में ट्रक के फंसने पर वह नीचे उतर कर गाड़ी का टायर देखने लगा. तभी ड्राइवर ने गाड़ी स्टार्ट कर दी और रमन गाड़ी के नीचे आ गया, उसे इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच लाया गया जहां गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.