चालान न दिखाने पर ट्रक ड्राइवर को ठेकेदार के गूर्गों ने पीटा

चालान न दिखाने पर ट्रक ड्राइवर को ठेकेदार के गूर्गों ने पीटासंवाददाता, भागलपुरहबीबपुर थानाक्षेत्र के डाट-बाट चौक पर गुरुवार की रात बालू लदे ट्रक का चालान न दिखाने पर बालू ठेकेदार के सहयोगियों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के विरोध में ट्रक चालकों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने पीटने वाले लोगों को मारने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 1:04 AM

चालान न दिखाने पर ट्रक ड्राइवर को ठेकेदार के गूर्गों ने पीटासंवाददाता, भागलपुरहबीबपुर थानाक्षेत्र के डाट-बाट चौक पर गुरुवार की रात बालू लदे ट्रक का चालान न दिखाने पर बालू ठेकेदार के सहयोगियों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के विरोध में ट्रक चालकों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने पीटने वाले लोगों को मारने के दौड़ा लिया. जान बचाकर पास के एक मकान में ठेकेदार के सहयोगियों ने घुस अपनी जान बचायी. घर को समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों ने घेर लिया था. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर और पिटाई करने वाले दोनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया था. विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस पर पैसे लेकर आरोपियों को बचाने का आरोप लगा रहे थे. घर के बाहर खड़े ग्रामीणों का कहना था कि देर शाम से ही ठेकेदार के लोग डाट-बाट चौक पर देखे गये थे. उसी समय से यह योजना बन गयी थी. रात को इस घटना को अंजाम दे दिया गया. लोगों ने हबीबपुर पुलिस पर मामले को रफा-दफा करने का भी आरोप लगाया और कहा कि हमेशा पैसे लेकर पुलिस आरोपियों को बचाने का काम करती है. वहीं पीटे गये चालक का शहर का किसी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version