कूड़े के ढेर पर हबीबपुर मोमीन टोलाफोटो- विद्यासागर गुरुवार के सिटी फोल्डर में यहां सड़क पर बहता है नाले का गंदा पानी- बस्ती की आबादी पांच हजार- गांव में पांच सरकारी चापाकल, सभी खराबप्रतिनिधिभागलपुर : जगदीशपुर प्रखंड के पांच हजार की आबादी वाले हबीबपुर मोमीन टोला में जगह-जगह कूड़ा-कचरा पसरा है. नाले का गंदा पानी सड़क पर बहता है. ग्रामीणों के कहने पर भी ग्राम पंचायत द्वारा सफाई नहीं करायी जाती है. गांव के लोग हर पर्व त्योहार पर एक जुट होकर नाले की उड़ाही करते हैं और झाड़ू लगा कर सफाई करते हैं. नाले में डूब गया था मासूम शाहिलहबीबपुर गांव के युवक मो नईम, मो युसुफ, मो सद्दाम, मो फारूख, मो सागर, मो महताब, मो राजा, मो अफजल, मो फुरकान, मो मुश्ताक, मो इम्तियाज व मो छोटू ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि यहां से एक किलाेमीटर की दूरी पर बसे शहरी क्षेत्र में नगर निगम कर्मचारी रोजाना सड़कों पर झाड़ू लगाते हैं. नाले की सफाई करते हैं. लेकिन हमारा गांव पंचायत के दायरे में है. यही कारण है कि यह शहरी आबोहवा जैसा रहते हुए भी बदहाल है. हमलोग सिर्फ वोट देते हैं. हमारी समस्याओं को कोई नहीं सुनता है. बारिश के दिनों में तो इस गांव की नारकीय स्थति हो जाती है. आज से तीन साल पहले मो शाहाब का डेढ़ वर्षीय मासूम बेटा मो शाहिल नाले में गिर कर मर गया था. गांव में पेयजल के लिए लगा सरकारी पांच चापाकल में से सब के सब खराब हैं.
BREAKING NEWS
कूड़े के ढेर पर हबीबपुर मोमीन टोला
कूड़े के ढेर पर हबीबपुर मोमीन टोलाफोटो- विद्यासागर गुरुवार के सिटी फोल्डर में यहां सड़क पर बहता है नाले का गंदा पानी- बस्ती की आबादी पांच हजार- गांव में पांच सरकारी चापाकल, सभी खराबप्रतिनिधिभागलपुर : जगदीशपुर प्रखंड के पांच हजार की आबादी वाले हबीबपुर मोमीन टोला में जगह-जगह कूड़ा-कचरा पसरा है. नाले का गंदा पानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement