लैलख ने पन्नुचक को एक गोल से हराया
लैलख ने पन्नुचक को एक गोल से हरायाप्रतिनिधिसबौर : इंगलिश फरका के मैदान पर शुक्रवार को काली पूजा समिति की ओर से फुटबॉल का उद्घाटन मैच लैलख बनाम पन्नुचक टीम के बीच खेला गया. दोनों ही टीम के बीच कड़े मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया. खेल के अंतिम दो मिनट पहले लैलख […]
लैलख ने पन्नुचक को एक गोल से हरायाप्रतिनिधिसबौर : इंगलिश फरका के मैदान पर शुक्रवार को काली पूजा समिति की ओर से फुटबॉल का उद्घाटन मैच लैलख बनाम पन्नुचक टीम के बीच खेला गया. दोनों ही टीम के बीच कड़े मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया. खेल के अंतिम दो मिनट पहले लैलख टीम की ओर से रतन यादव ने गोल मार कर जीत दर्ज की. जबिक पन्नुचक टीम विपक्षी टीम पर कोई गोल नहीं कर पायी. इसके पूर्व खेल का उद्घाटन फरका पंचायत के पूर्व मुखिया संजय यादव ने फीता काट कर और फुटबॉल में किक मार कर किया. मैच के रेफरी राजेंद्र प्रसाद व मो इशराइल थे. इस मौके पर मेला कमेटी के महाप्रबंधक रामानंद यादव, मनीष, ब्रजेश, बबुन्द्र, अनिल, रामधनी यादव व रंजय यादव आदि उपस्थित थे.