कला केंद्र में विचार गोष्ठी आज
कला केंद्र में विचार गोष्ठी आजसंवाददाताभागलपुर : साहित्य व संस्कृति के लिए प्रतिबद्ध संगठन माध्यम, भागलपुर की ओर से प्रगितशील आलोचना और समकालीन अस्मितावादी विमर्श विषय पर शनिवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. गोष्ठी स्थानीय कला केंद्र लाजपत पार्क में शाम 2.30 बजे होगी. गोष्ठी में मुख्य वक्ता बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व […]
कला केंद्र में विचार गोष्ठी आजसंवाददाताभागलपुर : साहित्य व संस्कृति के लिए प्रतिबद्ध संगठन माध्यम, भागलपुर की ओर से प्रगितशील आलोचना और समकालीन अस्मितावादी विमर्श विषय पर शनिवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. गोष्ठी स्थानीय कला केंद्र लाजपत पार्क में शाम 2.30 बजे होगी. गोष्ठी में मुख्य वक्ता बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रख्यात आलोचक प्रो चौथीराम यादव होंगे. यह जानकारी माध्यम संस्था के संयोजक प्रेम प्रभाकर ने दी.