सब्जी- बीज उत्पादन प्रशक्षिण का समापन

सब्जी- बीज उत्पादन प्रशिक्षण का समापन तसवीर नवगछिया मेंप्रतिनिधिसबौर: बिहार कृषि विश्वविद्यालय में शुक्रवार को प्रसार शिक्षा निदेशालय की ओर से सब्जी-बीज उत्पादन विषय पर आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया. यह कार्यक्रम 26 से 30 अक्तूबर तक आयोजित किया गया था. इसमें आत्मा पूर्णिया द्वारा चयनित 28 ग्रामीण बेरोजगार युवक, किसान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 9:34 PM

सब्जी- बीज उत्पादन प्रशिक्षण का समापन तसवीर नवगछिया मेंप्रतिनिधिसबौर: बिहार कृषि विश्वविद्यालय में शुक्रवार को प्रसार शिक्षा निदेशालय की ओर से सब्जी-बीज उत्पादन विषय पर आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया. यह कार्यक्रम 26 से 30 अक्तूबर तक आयोजित किया गया था. इसमें आत्मा पूर्णिया द्वारा चयनित 28 ग्रामीण बेरोजगार युवक, किसान व सात महिला प्रतिभागी शामिल हुए. प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन डॉ अभय मानकर उपनिदेशक प्रशिक्षण बीएयू के दिशा निर्देशन में किया गया. श्री मानकर ने किसानों को सब्जी बीज उत्पादन के महत्व, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर चल रही योजनाओं और उसके लाभ आदि की विस्तृत जानकारी दी. वैज्ञानिक डॉ रणधीर कुमार ने बेमौसमी सब्जी की संरक्षित खेती की तकनीकी जानकारी और विश्वविद्यालय के पॉलीहाउस में हो रहे सब्जी व फूूलों के संरक्षित खेती क्षेत्र का भ्रमण कराया. डॉ राजभवन वर्मा ने बैगन, कद्दू व अन्य लत्तेदार सब्जियों के बीज उत्पादन के बारे में बताया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ संगीता श्री, डॉ अजय भारद्वाज, डॉ जीएस पवार आदि ने भी किसानों को सब्जी बीज उत्पादन व खरपतवार नियंत्रण आदि की जानकारी दी. समापन समारोह में प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ आरके सोहाने ने प्रतिभागी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र दिया. इस मौके पर डॉ यूएस जयसवाल, डॉ सिरोस चंद्र, डॉ एसएन राय, डॉ तमोसनो साहा, डॉ विनोद कुमार, वैज्ञानिक अनिता कुमारी, डॉ जियाउल होदा आदि ने भी किसानों को कई जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version