काली व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक प्रतिनिधि, नाथनगरकाली व छठ पूजा त्योहार को लेकर नाथनगर थाने में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता इंसपेक्टर कैशर आलम ने की. बैठक में सबसे पहले पदाधिकारियों व सदस्यों ने पूर्व में शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार संपन्न कराने में लोगों के सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया. इसके बाद शांति समिति के सदस्यों ने काली पूजा व छठ पूजा के दौरान होने वाली समस्या की ओर ध्यान दिलाया और अपना अपना सुझाव दिया. सदस्यों ने पुन: इस दोनों त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पूरा पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया. इंस्पेक्टर ने बताया कि नाथनगर के ललमटिया, मधुसूदनपुर व नाथनगर थानांगर्त कुल पैंतालिस प्रतिमा स्थापित होती है और सभी का लाइन से चंपानदी में विसर्जन होता है. विसर्जन शोभायात्रा में नाथनगर की सड़कों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. इस विसर्जन शोभा यात्रा को संपन्न कराना सबके लिए एक चुनौती से कम नहीं होता है. सदस्यों के सुझाव पर पुलिस प्रशासन ध्यान देगी और इस दौरान विधि व्यवस्था में खलल डालने वाले तत्वों से सख्ती से निबटा जायेगा. उन्होंने बताया कि यह अभी प्रारंभिक बैठक है. कुछ दिन के बाद सभी मेढ़पतियों व शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की जायेगी.
काली व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक
काली व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक प्रतिनिधि, नाथनगरकाली व छठ पूजा त्योहार को लेकर नाथनगर थाने में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता इंसपेक्टर कैशर आलम ने की. बैठक में सबसे पहले पदाधिकारियों व सदस्यों ने पूर्व में शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार संपन्न कराने में लोगों के सहयोग प्रदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement