बुनकरों को मिले सहूलियत
बुनकरों को मिले सहूलियत प्रतिनिधिनाथनगर : चंपापुल के निकट नीलमाही मैदान में शुक्रवार को जन्मजाति कामगार बुनकर समिति ने बैठक की. इसकी अध्यक्षता सिकंदर अंसारी ने की. बैठक में बुनकरों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अन्य मजदूरों की तरह कामगार बुनकरों को भी सरकारी लाभ मिले. उन्होंने कहा कि आज बुनकर काम […]
बुनकरों को मिले सहूलियत प्रतिनिधिनाथनगर : चंपापुल के निकट नीलमाही मैदान में शुक्रवार को जन्मजाति कामगार बुनकर समिति ने बैठक की. इसकी अध्यक्षता सिकंदर अंसारी ने की. बैठक में बुनकरों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अन्य मजदूरों की तरह कामगार बुनकरों को भी सरकारी लाभ मिले. उन्होंने कहा कि आज बुनकर काम के अभाव में मुंबई, मेरठ व दिल्ली आदि शहरों में पलायन कर रहे हैं. इस मौके पर मो आरिफ अंसारी, मो आफताब अंसारी, मो अफसार अंसारी, मो नुरूद्दीन अंसारी, मो असद, मो असफास आदि बुनकर उपस्थित थे.