शोकसभा कर दी चांद बहन को श्रद्धांजलि
शोकसभा कर दी चांद बहन को श्रद्धांजलिसंवाददाता, भागलपुरसाहित्यिक संस्था साहित्य सफर के तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड परिसर में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रही चांद बहन के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जगतराम साह कर्णपुरी, हरि प्रसाद गोप, कवि देवेंद्र नाथ दिलवर, महेंद्र मनमौजी, राघवेंद्र प्रसाद सहाय, रंजन कुमार राय, सत्यम कुमार, […]
शोकसभा कर दी चांद बहन को श्रद्धांजलिसंवाददाता, भागलपुरसाहित्यिक संस्था साहित्य सफर के तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड परिसर में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रही चांद बहन के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जगतराम साह कर्णपुरी, हरि प्रसाद गोप, कवि देवेंद्र नाथ दिलवर, महेंद्र मनमौजी, राघवेंद्र प्रसाद सहाय, रंजन कुमार राय, सत्यम कुमार, अवधेश सिंह, मानस रंजन, महेंद्र दास, जयनंदन मंडल, गौतम अंजाना आदि की मौजूदगी रही. चांद बहन के निधन पर संस्था संदेश के तत्वावधान में सनराइज स्कूल सराय में शोकसभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य केशव श्रीवास्तव, डॉ जयंत जलद, राजीव कुमार सिन्हा, शोभा श्रीवास्तव, पूनम, शारदा श्रीवास्तव, उत्तम कुमार सिन्हा, उर्मिला उर्मिल, गोविंद सिंह, दाउद अली, अजीज, बच्चू चौधरी की मौजूदगी रही.