22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुलाबबाग मंडी में आयकर टीम का धावा

गुलाबबाग मंडी में आयकर टीम का धावाभागलपुर के स्टॉकिस्टों में बेचैनीभारी मात्रा में दाल व तेल का स्टॉक मिलने की चर्चा, आधिकारिक पुष्टि नहींदेर रात तक होती रही कागजों की जांच निशानदेही पर कई गोदामों में भी हुई छापेमारीफाेटोप्रभात खबर टोली, पूर्णिया/भागलपुर उत्तर बिहार की व्यावसाियक मंडी गुलाबबाग में शुक्रवार को दाल व तेल कारोबारी […]

गुलाबबाग मंडी में आयकर टीम का धावाभागलपुर के स्टॉकिस्टों में बेचैनीभारी मात्रा में दाल व तेल का स्टॉक मिलने की चर्चा, आधिकारिक पुष्टि नहींदेर रात तक होती रही कागजों की जांच निशानदेही पर कई गोदामों में भी हुई छापेमारीफाेटोप्रभात खबर टोली, पूर्णिया/भागलपुर उत्तर बिहार की व्यावसाियक मंडी गुलाबबाग में शुक्रवार को दाल व तेल कारोबारी के प्रतिष्ठान पर आयकर की टीम पहुंची. मंडी स्थित आनंद ट्रेडिंग व गृहस्थी भंडार में टीम के सदस्यों ने धावा बोला. इसके बाद कई गोदामाें की भी जांच की गयी. जांच देर रात तक जारी थी. सूत्रों की मानें तो बड़ी मात्रा में दाल व तेल का स्टॉक मिलने की बात सामने आयी है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. टीम में शामिल अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल जांच जारी है. जांच के बाद ही जानकारी दी जायेगी. इधर, आयकर की टीम के पहुंचने की खबर से ही मंडी में अफरा-तफरी मच गयी. दुकानों के शटर गिर गये तो भागलपुर जिले के स्टॉकिस्टों के बीच भी बेचैनी हो गयी. हर जगह यही चर्चा जारी रही.जांच के दौरान मिली गड़बड़ीशुक्रवार को आयकर अधिकारियों की टीम गुलाबबाग मंडी पहुंची. टीम के सदस्य सीधे आनंद ट्रेडिंग व गृहस्थी भंडार पहुंचे और कागजतों की मांग की. इसके बाद स्टॉक से मिलान किया गया. मिलान के बाद दुकान के आधा दर्जन गोदामों व घरों के कागजातों की जांच की गयी. बताया जाता है कि जांच के दौरान कई गड़बड़ियां मिली. सूत्रों की मानें तो भारी मात्रा में दाल व तेल का स्टॉक मिलने की बात कही जा रही है. देर रात तक जारी थी जांच आयकर अधिकारियों की टीम देर रात तक जांच में लगी थी. जांच में शामिल अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार किया. सिर्फ इतना ही कहा कि भारत सरकार के निर्देश पर जांच-पड़ताल की जा रही है. पूरी जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो आयकर की टीम उन ठिकानों पर भी दबिश दे सकती है, जहां मंडी से दाल व तेल की आपूर्ति की जाती है. दो दिन पूर्व भी मंडी में जिला प्रशासन की टीम पहुंची थी गुलाबबाग मंडी में दो दिन पूर्व ही जिला प्रशासन की टीम जांच के लिए पहुंची थी. कई गोदामों व स्टॉक की जांच की गयी. इसके बाद गुरुवार कोे डीएम के साथ व्यवसायियों की बैठक हुई थी. बैठक के बाद राहत मिली तो शुक्रवार को आयकर की टीम पहुंच गयी. टीम के पहुंचने की खबर से ही मंडी की दुकानों के शटर गिरने लगे. देखते ही देखते दुकानें बंद हो गयी. भागलपुर के भी स्टॉकिस्ट हो गये सतर्क गुलाबबाग मंडी में आयकर सर्वे की सूचना से भागलपुर के अनाज व्यापारियों में भी हड़कंप मच गया. सूचना के बाद ही स्थानीय स्तर पर बड़े ट्रेडर्स भी दाल के स्टॉक आदि को लेकर सतर्क हो गये. उल्लेखनीय है कि गुलाबबाग से ही आसपास के क्षेत्रों में दाल व खाद्य तेल की आपूर्ति होती है. इस तरह गुलाबबाग मंडी में पड़नेवाले छापा के बाद वहां से अवैध स्टॉक के बारे में सूचना मिलने की संभावना है. उनके मुताबिक गोदाम में स्टॉक आदि की जांच के बाद वहां से किन-किन जगहों पर माल सप्लाई किया गया, इसकी भी पड़ताल आयकर पदाधिकारी कर रहे हैं. इस तरह की सप्लाई वाली जगहों पर भी आयकर विभाग दबिश दे सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें