नारायणपुर में टाटा लिंक व घोघा में वनांचल का ठहराव

भागलपुर: छह नवंबर से वनांचल एक्सप्रेस का ठहराव घोघा में शुरू हो जायेगा. इसके अलावा इसी दिन से टाटा लिंक एक्सप्रेस भी नारायणपुर में रुकेगी. इस संबंध में रेल मंत्रलय ने सांसद शाहनवाज हुसैन को सूचित किया है. विदित हो कि वनांचल एक्सप्रेस को घोघा स्टेशन व टाटा लिंक का ठहराव नारायणपुर स्टेशन पर करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2013 10:14 AM

भागलपुर: छह नवंबर से वनांचल एक्सप्रेस का ठहराव घोघा में शुरू हो जायेगा. इसके अलावा इसी दिन से टाटा लिंक एक्सप्रेस भी नारायणपुर में रुकेगी. इस संबंध में रेल मंत्रलय ने सांसद शाहनवाज हुसैन को सूचित किया है. विदित हो कि वनांचल एक्सप्रेस को घोघा स्टेशन व टाटा लिंक का ठहराव नारायणपुर स्टेशन पर करने के लिए स्थानीय निवासी वर्षो से मांग कर रहे थे.

सांसद श्री हुसैन ने बताया कि इसके लिए उन्होंने कई बार रेल मंत्री से भी मुलाकात की थी. अब उनके प्रयास से ही दोनों ट्रेनों का ठहराव उक्त स्थल पर होने जा रहा है.

इसके अलावा उन्होंने फरक्का एक्सप्रेस व दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव मिर्जाचौकी स्टेशन पर, न्यू फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव पीरपैंती स्टेशन पर, वनांचल एक्सप्रेस का ठहराव शिवनारायणपुर स्टेशन पर व बांका राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव गोनू धाम स्टेशन पर करने का आग्रह भी किया है.

Next Article

Exit mobile version