पटाखे की सतरंगी छटा से घर-आंगन होगा रोशन
पटाखे की सतरंगी छटा से घर-आंगन होगा रोशन -धमाके वाले पटाखे से लोग करेंगे परहेज-आसमानी पटाखें में दिखेगी रंग-बिरंगी रोशनी – रोशनी वाले पटाखे पर लोगों का जोरसंवाददाता, भागलपुर दीपावली को लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पटाखों की दुकानें सजने लगी है. मुख्य बाजार में दुकानों सज चुकी है. अधिकतर लोगों ने आवाज वाले […]
पटाखे की सतरंगी छटा से घर-आंगन होगा रोशन -धमाके वाले पटाखे से लोग करेंगे परहेज-आसमानी पटाखें में दिखेगी रंग-बिरंगी रोशनी – रोशनी वाले पटाखे पर लोगों का जोरसंवाददाता, भागलपुर दीपावली को लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पटाखों की दुकानें सजने लगी है. मुख्य बाजार में दुकानों सज चुकी है. अधिकतर लोगों ने आवाज वाले पटाखे से अधिक रोशनी वाले पटाखे को तवज्जो दे रहे हैं. ऐसे में फूलझड़ी व अन्य सतरंगी पटाखे से इस बार लोगों का घर आंगन रोशन होगा. लाेग आसमान में आवाज के साथ रंग-बिरंगी रोशनी की बारिश करने वाले पटाखे अधिक पसंद कर रहे हैं. 50 लाख से अधिक के बिकेंगे पटाखे शहर में छोटे-बड़े 500 से अधिक दुकानों से 50 लाख रुपये से अधिक का कारोबार होने की संभावना है. पटाखा पर इस बार भी 10 फीसदी महंगाई की मार है. पटाखा व्यवसायी प्रदीप मावंडिया ने बताया कि शहर में सात थोक पटाखा व्यवसायी हैं, जो आसपास के जिलों व झारखंड के शहरों में पटाखा की सप्लाई करते हैं. इस बार आवाज वाले पटाखे से 60 फीसदी अधिक रोशनी वाले पटाखे की बिक्री हो रही है. बच्चों व लड़कियों का जोर फुलझड़ी, घिरनी, लोकी, रंगीन माचिस की खरीदारी पर है. वही दूसरे पटाखा कारोबारी विजय कुमार ने बताया कि युवक सात से 15 आवाज वाले पटाखे की मांग कर रहे हैं. 15 आवाज वाले पटाखे की एक खासियत है कि आकाश में जाकर अंधेरे में झिलमिल बारिश का दृश्य तैयार करता है. इसलिए इसका नाम भी बरसाती पटाखा रखा गया. इस प्रकार ग्राहक रॉकेट व अलग-अलग तरह के बम पसंद कर रहे थे. उन्होंने बताया कि फैंसी मोमबत्ती की भी मांग सामान्य मोमबत्ती से कम नहीं.पटाखा दामनागिन बीड़ी पटाखा 15 रुपये पॉकेट टाइगर 10-20 रुपये पॉकेट फुलझड़ी 5-80 रुपये पॉकेटघिरनी 5-20 रुपये पीसरॉकेट 40 से 300 पॉकेट बम 25-150 रुपये पॉकेटमोमबत्ती 10-35 रुपये पॉकेटफैंसी मोमबत्ती 40 रुपये पैकेट