चांद बहन ने उपेक्षित महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ा

चांद बहन ने उपेक्षित महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ा-चांद बहन की स्मृति में श्रद्धांजलि समारोहसंवाददाता, भागलपुरसामाजिक कार्यकर्ता चांद बहन की स्मृति में शनिवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र सभागार में श्रद्धांजलि समारोह हुआ. वक्ताओं ने कहा कि उपेक्षित महिलाओं को समाज की मुख्यधारा को जोड़ने व महिलाओं को संगठित किया. वह सभी के लिए अनुकरणीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 9:03 PM

चांद बहन ने उपेक्षित महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ा-चांद बहन की स्मृति में श्रद्धांजलि समारोहसंवाददाता, भागलपुरसामाजिक कार्यकर्ता चांद बहन की स्मृति में शनिवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र सभागार में श्रद्धांजलि समारोह हुआ. वक्ताओं ने कहा कि उपेक्षित महिलाओं को समाज की मुख्यधारा को जोड़ने व महिलाओं को संगठित किया. वह सभी के लिए अनुकरणीय है. अध्यक्षता करते हुए प्रकाशचंद्र गुप्ता ने कहा कि उनमें विश्मार्क और जयप्रकाश नारायण के विचारों का प्रत्यक्ष स्वरूप देखा जा सकता है. इसलिए भी 27 सितंबर को प्रभावती सम्मान से उन्हें सम्मानित किया गया था. अतिथियों ने दो मिनट तक मौन रह कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार ने किया. सभा में सचिव वासुदेव भाई, टीपी सिंह, अरविंद कुमार रामा, डॉ सुनील अग्रवाल, राजनारायण आदि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version