चाइल्ड लाइन का मीराचक गांव में खुला मंच

चाइल्ड लाइन का मीराचक गांव में खुला मंच सबौर. प्रखंड के मीराचक गांव में शनिवार को चाइल्ड लाइन भागलपुर की ओर से खुला मंच का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मीराचक व नवटोलिया के बच्चों व ग्रामीणों ने भाग लिया. चाइल्ड लाइन के पदाधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि चाइल्ड लाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 9:03 PM

चाइल्ड लाइन का मीराचक गांव में खुला मंच सबौर. प्रखंड के मीराचक गांव में शनिवार को चाइल्ड लाइन भागलपुर की ओर से खुला मंच का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मीराचक व नवटोलिया के बच्चों व ग्रामीणों ने भाग लिया. चाइल्ड लाइन के पदाधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि चाइल्ड लाइन 24 घंटे चलने वाली एक मुफ्त राष्ट्रीय फोन सेवा है. यह उन बच्चों के लिए जिन्हें विशेष रूप से सुरक्षा और देखभाल की जरूरत है. इसके तहत अगर आपको कहीं भी जरूरत मंद बच्चा जैसे अकेला या बीमार, खोया या घर से भागा हुआ, कामकाजी या जिस बच्चे का बाल विवाह हो रहा हो , तुरंत 1098 टॉल फ्री नंबर पर सूचित करे. इसके बाद बच्चों के बीच खेलकूद कार्यक्रम हुआ. पदाधिकारियों ने कहा कुछ बच्चे जिनका स्कूल में नामांकन है, लेकिन वह स्कूल नहीं जाते हैं. कुछ नि:शक्त बच्चों को सरकारी सुविधा नहीं मिलती. चाइल्ड लाइन ऐसे बच्चों को स्कूल भेजेगा और नि:शक्त बच्चों को जल्द-जल्द से सुविधा दिलाने का पहल करेगा. कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन के पंकज कुमार पांडेय, प्रदीप शर्मा, त्रिभुवन कुमार, अर्चना झा, सौरभ कुमार, गोपाल कृष्ण एवं संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version