कासिम अली पॉली क्लिनिक का शुभारंभ आज

कासिम अली पॉली क्लिनिक का शुभारंभ आज-आम मरीजों के लिए लगेगा स्वास्थ्य शिविरफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरफतेह हेल्प सोसाइटी के तहत कासिम अली पॉली क्लिनिक का शुभारंभ रविवार को सुबह 10 बजे हबीबपुर पंखा टोली चौक स्थित कार्यालय में किया जायेगा. इस दौरान नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जायेगा. शिविर में मरीजों को नि:शुल्क दवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 9:36 PM

कासिम अली पॉली क्लिनिक का शुभारंभ आज-आम मरीजों के लिए लगेगा स्वास्थ्य शिविरफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरफतेह हेल्प सोसाइटी के तहत कासिम अली पॉली क्लिनिक का शुभारंभ रविवार को सुबह 10 बजे हबीबपुर पंखा टोली चौक स्थित कार्यालय में किया जायेगा. इस दौरान नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जायेगा. शिविर में मरीजों को नि:शुल्क दवा दी जायेगी. उक्त जानकारी सोसाइटी सचिव शाबाना दाउद ने शनिवार को संवाददाताओं को दी. उन्होंने बताया कि क्लिनिक का उदघाटन पूर्व सिविल सर्जन डॉ प्रतिमा मोदी, फिजिशियन डॉ मुकेश कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कुमार अमिश, डॉ अनिल कुमार, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ कन्हैया लाल संयुक्त रूप से करेंगे. शाबाना दाउद ने बताया कि इस क्षेत्र में इससे पहले कोई अच्छा क्लिनिक नहीं था, जिससे शाहजंगी, इमामपुर, निस्फ अंबे, खिरीबांध, तमौनी आदि क्षेत्र के लोगों को शहर आना पड़ता था. मौके पर सोसाइटी के शमशेर कासमी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version